जिला कोर्ट के पेशकार से नारसन बॉर्डर पर मारपीट, लूटपाट

Must Read

चार धाम यात्रा से पहले बड़ी कार्रवाई, केदारनाथ में चला CM धामी का बुलडोजर

रिपोर्टः संदीप प्रसाद रुद्रप्रयाग. बाबा केदारनाथ के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सोमवार को बाबा...

Prajwal Revanna ‘sex abuse’ case: Posters targeting D K Shivakumar emerge in Bengaluru

Several posters featuring Karnataka Chief Minister Siddaramaiah and Deputy Chief Minister D K Shivakumar cropped up in Bengaluru...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

हरिद्वार जिला कोर्ट के एक पेशकार ने नारसन बॉर्डर पर तैनात दरोगा और पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पेशकार की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पेशकार समेत पांच अन्य लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और गालीगलौज करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।
नितिन अग्रवाल निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार जिला कोर्ट में पेशकार हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे वह कार में सवार होकर मेरठ से ज्वालापुर आ रहे थे। नारसन बॉर्डर पर मौजूद एक दरोगा और सात पुलिसकर्मियों ने कार रोक ली और चेकिंग करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं और उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही वह जिला कोर्ट में पेशकार हैं। आरोप है कि इतना कहने पर पुलिसकर्मियों ने गालीगलौज करते गिरेबान पकड़ लिया और उन्हें जबरन कार से बाहर निकाल लिया। यही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उनको और कार में बैठे साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मोबाइल व चश्मा तोड़ दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें झूठे एनकाउंटर में मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, इस मामले में एसआई भजराम चौहान की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई। उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह वह नारसन बॉर्डर पर कांवड़ मेला फोर्स के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार आई और चालक ने गलत दिशा में गाड़ी को तेजी से भगाकर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने और कांवड़ मेला फोर्स ने किसी तरह कार को रोका और कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट व ई-पास दिखाने की बात कही। आरोप है कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने उनके साथ गालीगलौज कर दी और कोर्ट में पेशकार होने की धमकी दी। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पेशकार नितिन अग्रवाल, मंगल, शिवम मेहता, चंदन गर्ग और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गालीगलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।

हरिद्वार जिला कोर्ट के एक पेशकार ने नारसन बॉर्डर पर तैनात दरोगा और पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पेशकार की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पेशकार समेत पांच अन्य लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और गालीगलौज करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।

नितिन अग्रवाल निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार जिला कोर्ट में पेशकार हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे वह कार में सवार होकर मेरठ से ज्वालापुर आ रहे थे। नारसन बॉर्डर पर मौजूद एक दरोगा और सात पुलिसकर्मियों ने कार रोक ली और चेकिंग करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं और उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही वह जिला कोर्ट में पेशकार हैं। आरोप है कि इतना कहने पर पुलिसकर्मियों ने गालीगलौज करते गिरेबान पकड़ लिया और उन्हें जबरन कार से बाहर निकाल लिया। यही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उनको और कार में बैठे साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मोबाइल व चश्मा तोड़ दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें झूठे एनकाउंटर में मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, इस मामले में एसआई भजराम चौहान की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई। उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह वह नारसन बॉर्डर पर कांवड़ मेला फोर्स के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार आई और चालक ने गलत दिशा में गाड़ी को तेजी से भगाकर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने और कांवड़ मेला फोर्स ने किसी तरह कार को रोका और कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट व ई-पास दिखाने की बात कही। आरोप है कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने उनके साथ गालीगलौज कर दी और कोर्ट में पेशकार होने की धमकी दी। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पेशकार नितिन अग्रवाल, मंगल, शिवम मेहता, चंदन गर्ग और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गालीगलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चार धाम यात्रा से पहले बड़ी कार्रवाई, केदारनाथ में चला CM धामी का बुलडोजर

रिपोर्टः संदीप प्रसाद रुद्रप्रयाग. बाबा केदारनाथ के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सोमवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह...

Prajwal Revanna ‘sex abuse’ case: Posters targeting D K Shivakumar emerge in Bengaluru

Several posters featuring Karnataka Chief Minister Siddaramaiah and Deputy Chief Minister D K Shivakumar cropped up in Bengaluru on Tuesday, accusing the latter...

जंगलों में आग लगाने पर सख्त ऐक्शन, धामी सरकार का गैंगस्टर ऐक्ट लगाने का प्लान; एनडीआरएफ को भी उतारा

यदि कोई बार-बार आग लगाते पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की संपत्ति भी...

IRCTC का धांसू ऑफर-फिलहाल हजार रुपये देकर दक्षिण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन

IRCTC Tour Packages. भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए शानदार ऑफर लेकर आया...

More Articles Like This