जिला कोर्ट के पेशकार से नारसन बॉर्डर पर मारपीट, लूटपाट

Must Read

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री...

राम मंदिर, यूसीसी और धारा 370, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-कांग्रेस दे हिसाब

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं देते हैं, लेकिन वो पक्के बनिया हैं,...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

हरिद्वार जिला कोर्ट के एक पेशकार ने नारसन बॉर्डर पर तैनात दरोगा और पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पेशकार की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पेशकार समेत पांच अन्य लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और गालीगलौज करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।
नितिन अग्रवाल निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार जिला कोर्ट में पेशकार हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे वह कार में सवार होकर मेरठ से ज्वालापुर आ रहे थे। नारसन बॉर्डर पर मौजूद एक दरोगा और सात पुलिसकर्मियों ने कार रोक ली और चेकिंग करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं और उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही वह जिला कोर्ट में पेशकार हैं। आरोप है कि इतना कहने पर पुलिसकर्मियों ने गालीगलौज करते गिरेबान पकड़ लिया और उन्हें जबरन कार से बाहर निकाल लिया। यही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उनको और कार में बैठे साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मोबाइल व चश्मा तोड़ दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें झूठे एनकाउंटर में मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, इस मामले में एसआई भजराम चौहान की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई। उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह वह नारसन बॉर्डर पर कांवड़ मेला फोर्स के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार आई और चालक ने गलत दिशा में गाड़ी को तेजी से भगाकर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने और कांवड़ मेला फोर्स ने किसी तरह कार को रोका और कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट व ई-पास दिखाने की बात कही। आरोप है कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने उनके साथ गालीगलौज कर दी और कोर्ट में पेशकार होने की धमकी दी। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पेशकार नितिन अग्रवाल, मंगल, शिवम मेहता, चंदन गर्ग और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गालीगलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।

हरिद्वार जिला कोर्ट के एक पेशकार ने नारसन बॉर्डर पर तैनात दरोगा और पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पेशकार की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पेशकार समेत पांच अन्य लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और गालीगलौज करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।

नितिन अग्रवाल निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार जिला कोर्ट में पेशकार हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे वह कार में सवार होकर मेरठ से ज्वालापुर आ रहे थे। नारसन बॉर्डर पर मौजूद एक दरोगा और सात पुलिसकर्मियों ने कार रोक ली और चेकिंग करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं और उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही वह जिला कोर्ट में पेशकार हैं। आरोप है कि इतना कहने पर पुलिसकर्मियों ने गालीगलौज करते गिरेबान पकड़ लिया और उन्हें जबरन कार से बाहर निकाल लिया। यही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उनको और कार में बैठे साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मोबाइल व चश्मा तोड़ दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें झूठे एनकाउंटर में मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, इस मामले में एसआई भजराम चौहान की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई। उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह वह नारसन बॉर्डर पर कांवड़ मेला फोर्स के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार आई और चालक ने गलत दिशा में गाड़ी को तेजी से भगाकर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने और कांवड़ मेला फोर्स ने किसी तरह कार को रोका और कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट व ई-पास दिखाने की बात कही। आरोप है कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने उनके साथ गालीगलौज कर दी और कोर्ट में पेशकार होने की धमकी दी। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पेशकार नितिन अग्रवाल, मंगल, शिवम मेहता, चंदन गर्ग और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गालीगलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री...

राम मंदिर, यूसीसी और धारा 370, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-कांग्रेस दे हिसाब

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं देते हैं, लेकिन वो पक्के बनिया हैं, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के...

चारधाम यात्रा: पहले दिन रिकॉर्ड 2 लाख रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा होंगे दर्शन

Char Dham Yatra Registration 2024: चार धाम यात्रा पंजीकरण शुरू होते ही रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। तीर्थ यात्रियों की इतनी...

More Articles Like This