बिना पुलिस लोगों ने किया कोरोना कर्फ्यू का पालन

Must Read

बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राएं सम्मानित

रुड़की। राउमा विद्यालय सालियर में रविवार को छात्र प्रतिभा सम्मान सामरोह में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को...

भोले की भक्ति में मदमस्त हुए ये 4 दोस्त, कंधे पर लेकर निकले पंच केदार, जमीन पर

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल. भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले करोड़ों भक्त हैं, लेकिन भगवान की भक्ति में...

Delhi Police busts 2 manufacturing units making adulterated spices

Two manufacturing units of adulterated spices allegedly operating in the city’s Karawal Nagar area were busted and three...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कोविड कर्फ्यू के दौरान रविवार को शहर से देहात तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर जाने वाले लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर पुलिस नजर नहीं आई, लेकिन लोगों ने खुद ही गाइडलाइन का पालन किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर, फल और सब्जी की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। शहर के दुकानदारों ने भी बिना किसी सख्ती के दुकानें बंद रखीं।
कोरोना कर्फ्यू का शहर और देहात क्षेत्रों में रविवार को व्यापक असर देखने को मिला। लोगों ने सुबह से ही गैरजरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद रखीं। वहीं, बाजारों में सुबह से ही पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिये एनाउंसमेंट कर गैरजरूरी सामानों की दुकान बंद रखने की हिदायत दी। शहर के सिविल लाइंस बाजार, बीटी गंज, अनाज मंडी, रामनगर, मकतूलपुरी, लालकुर्ती समेत सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे। फल और सब्जी के रेहड़े दिखाई दिए। वहीं, देहात के भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, कलियर आदि जगहों पर भी बाजार बंद रहे। पुलिस को भी कोई खास सख्ती नहीं करनी पड़ी। पिछले रविवार को भी दुकानदारों ने खुद ही दुकानें बंद कर कर्फ्यू का समर्थन किया था। इस बार भी नजारा ऐसा ही दिखा। हालांकि सड़क पर बाइक से आनेजाने वाले इक्का-दुक्का व्यक्तियों से पुलिस निकलने का कारण पूछती रही।

बिना मास्क वालों के पुलिस ने किए चालान
रुड़की/भगवानपुर। रुड़की में पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले 75 लोगों के चालान किए जबकि भगवानपुर क्षेत्र में 30 चालान काटे गए। पुलिस ने लोगों को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी। भगवानपुर में पुलिस दिनभर बाजारों में घूमकर कोविड नियमों का पालन कराती रही। रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले 43 व्यक्तियों के चालान किए जबकि गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 32 व्यक्तियों के चालान किए।

दुकान बंद करा चाबी कब्जे में ली
झबरेड़ा। कर्फ्यू के दौरान रविवार को कस्बे में कई दुकानदार शटर बंद कर ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान बेचते रहे। इस तरह की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने कई जगहों पर छापा मारा। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने आधा दर्जन दुकानों पर ताला लगाकर चाबी अपने कब्जे में ले ली। थाना प्रभारी ने इन्हें सोमवार सुबह थाने से चाबी ले जाने के लिए कहा है।

कोविड कर्फ्यू के दौरान रविवार को शहर से देहात तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर जाने वाले लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर पुलिस नजर नहीं आई, लेकिन लोगों ने खुद ही गाइडलाइन का पालन किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर, फल और सब्जी की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। शहर के दुकानदारों ने भी बिना किसी सख्ती के दुकानें बंद रखीं।

कोरोना कर्फ्यू का शहर और देहात क्षेत्रों में रविवार को व्यापक असर देखने को मिला। लोगों ने सुबह से ही गैरजरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद रखीं। वहीं, बाजारों में सुबह से ही पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिये एनाउंसमेंट कर गैरजरूरी सामानों की दुकान बंद रखने की हिदायत दी। शहर के सिविल लाइंस बाजार, बीटी गंज, अनाज मंडी, रामनगर, मकतूलपुरी, लालकुर्ती समेत सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे। फल और सब्जी के रेहड़े दिखाई दिए। वहीं, देहात के भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, कलियर आदि जगहों पर भी बाजार बंद रहे। पुलिस को भी कोई खास सख्ती नहीं करनी पड़ी। पिछले रविवार को भी दुकानदारों ने खुद ही दुकानें बंद कर कर्फ्यू का समर्थन किया था। इस बार भी नजारा ऐसा ही दिखा। हालांकि सड़क पर बाइक से आनेजाने वाले इक्का-दुक्का व्यक्तियों से पुलिस निकलने का कारण पूछती रही।



बिना मास्क वालों के पुलिस ने किए चालान

रुड़की/भगवानपुर। रुड़की में पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले 75 लोगों के चालान किए जबकि भगवानपुर क्षेत्र में 30 चालान काटे गए। पुलिस ने लोगों को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी। भगवानपुर में पुलिस दिनभर बाजारों में घूमकर कोविड नियमों का पालन कराती रही। रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले 43 व्यक्तियों के चालान किए जबकि गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 32 व्यक्तियों के चालान किए।



दुकान बंद करा चाबी कब्जे में ली

झबरेड़ा। कर्फ्यू के दौरान रविवार को कस्बे में कई दुकानदार शटर बंद कर ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान बेचते रहे। इस तरह की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने कई जगहों पर छापा मारा। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने आधा दर्जन दुकानों पर ताला लगाकर चाबी अपने कब्जे में ले ली। थाना प्रभारी ने इन्हें सोमवार सुबह थाने से चाबी ले जाने के लिए कहा है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राएं सम्मानित

रुड़की। राउमा विद्यालय सालियर में रविवार को छात्र प्रतिभा सम्मान सामरोह में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को...

भोले की भक्ति में मदमस्त हुए ये 4 दोस्त, कंधे पर लेकर निकले पंच केदार, जमीन पर

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल. भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले करोड़ों भक्त हैं, लेकिन भगवान की भक्ति में लीन होकर हजारों किमी की...

Delhi Police busts 2 manufacturing units making adulterated spices

Two manufacturing units of adulterated spices allegedly operating in the city’s Karawal Nagar area were busted and three persons were arrested for it,...

अल्मोड़ा के हिल स्टेशन से भी ज्यादा फेमस है गोपाल दा की लस्सी, बॉलीवुड के हीरो

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक ऐसी दुकान है जहां की लस्सी का हर कोई दीवाना है. चाहे वह छोटा हो,...

चारधाम यात्रा के दौरान नहीं होगी यातायात की परेशानी, परिवहन विभाग ने बनाया यह प्लान 

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल.चारधाम यात्रा शुरू होने में बेहद कम समय बचा हुआ है. ऐसे में प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम...

More Articles Like This