Home Roorkee Roorkee News: दो फाइनेंस कंपनी और दो टेलीकॉम पर धोखाधड़ी का केस

Roorkee News: दो फाइनेंस कंपनी और दो टेलीकॉम पर धोखाधड़ी का केस

0
Roorkee News: दो फाइनेंस कंपनी और दो टेलीकॉम पर धोखाधड़ी का केस


कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई, मामले की जांच भी शुरू

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो फाइनेंस कंपनी और दो टेलीकॉम पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि फाइनेंस पर मोबाइल खरीद पर चारों ने धोखाधड़ी की है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव बेहडे़की निवासी राजू ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसने 26 मार्च को रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक टेलीकॉम से फाइनेंस पर मोबाइल खरीदा था। इसकी किश्त जमा होनी थी। मोबाइल खरीद के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, बैंक की पासबुक भी जमा किए गए थे। इस बीच उसके पास पहली किश्त के 1,912 रुपये कटने का मैसेज आया।

कुछ देर बाद दूसरा मैसेज आया, जिसमें खाते से 4,349 रुपये निकाले जाने की जानकारी दी गई। इस पर वह जिस टेलीकॉम से मोबाइल खरीदा था वह वहां पहुंचा। वहां से उसे दूसरे टेलीकॉम की दुकान पर भेजा गया। यहां से उसे जिस कंपनी से फाइनेंस हुआ था वहां भेजा गया। इसके बाद दूसरी फाइनेंस कंपनी पर भेजा गया लेकिन किसी ने सही जानकारी नहीं दी। आरोप है कि टेलीकॉम और कंपनी की ओर से धोखाधड़ी की गई है।

उसने इसकी तहरीर गंगनहर कोतवाली में दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसने कोर्ट की शरण ली थी। कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर खालसा टेलीकॉम, बीएसएम तिराहा रुड़की, एवन टेलीकॉम कम्युनिकेशन, बीएसएम तिराहा नेहरू चौक रुड़की, एचडीबी फाइनेंस कंपनी, रुड़की और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी हरिद्वार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version