Home Roorkee Roorkee News: ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर पीटा, कपड़े और...

Roorkee News: ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर पीटा, कपड़े और दस्तावेज फाड़े

0


Energy Corporation Team Taken Hostage And Beaten – Roorkee News – Roorkee News:ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर पीटा, कपड़े और दस्तावेज फाड़े








































{“_id”:”65f5fdc9e1451e670b00c037″,”slug”:”energy-corporation-team-taken-hostage-and-beaten-roorkee-news-c-5-1-drn1030-372712-2024-03-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Roorkee News: ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर पीटा, कपड़े और दस्तावेज फाड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Energy Corporation team taken hostage and beaten






Iमोबाइल भी तोड़ा, मीटर रीडर के सिर पर धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीरI

Iपुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार, जौरासी गांव में वसूली के लिए गई थी टीम

I

Iजौरासी जबरदस्तपुर गांव में बिजली के बिल का बकाया वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम को कुछ लोगों ने घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं अवर अभियंता की घड़ी व मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिए और कागजात भी फाड़ दिए। मीटर रीडर के सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।I

Iऊर्जा निगम की ओर से शहर से लेकर देहात तक बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को एसडीओ अनीता सैनी के नेतृत्व में अवर अभियंता संदीप कुमार, मीटर रीडर कृष्णपाल समेत कई लाइनमैन और अन्य स्टाफ बकाया वसूली और बिजली चोरी पकड़ने के लिए जौरासी जबरदस्तपुर गांव गए थे।

I

I

I

Iइस बीच टीम 40 हजार रुपये वाले बकायेदार का कनेक्शन काट रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान चार से पांच लोगों ने टीम को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच कुछ और लोग भी मौके पर आ गए। उन्होंने टीम के साथ अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने अवर अभियंता संदीप कुमार और मीटर रीडर कृष्णपाल को घेरकर पीटना शुरू कर दिया है।

I

Iमारपीट में अवर अभियंता के कपड़े भी फाड़ दिए और हाथ से मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया। एक आरोपी ने अवर अभियंता पर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया। मीटर रीडर कृष्णपाल ने अवर अभियंता को बचाने का प्रयास किया तो उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

I

I

I

Iसूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया। मामले में अवर अभियंता की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही हमलावरों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

I

Iऊर्जा निगम के अधिकारियों में रोषI

Iऊर्जा निगम की टीम पर आए दिन हो रहे हमलों से अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी रोष है। कोतवाली पहुंचे अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा, उप खंड अधिकारी अनिता सैनी, अवर अभियंता राहुल गिरी, एसडीओ आकाश सिंह ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।I






एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें









© 2023-24 Amar Ujala Limited




फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है







क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें







Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version