Home Roorkee Roorkee News: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त, उतरवाए बोर्ड

Roorkee News: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त, उतरवाए बोर्ड

0
Roorkee News: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त, उतरवाए बोर्ड


-पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटवाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने गठित की टीम

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सख्त हो गया। नगर निगम अधिकारियों ने 12 सदस्यों की टीम गठित कर शहर में लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग व पोल क्योस्क उतरवाने का काम शुरू करा दिया है। 72 घंटे के भीतर पूरे शहर से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि उतरवाए जाने हैं। इसकी सूचना जिलाधिकारी हरिद्वार को दी जाएगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी के साथ प्रशासन, पुलिस और नगर निगम अलर्ट मोड पर आ गया है। सहायक नगर आयुक्त व आदर्श अयाचार संहिता सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम रुड़की ने तत्काल शहर में लगे पोस्टर, बैनर, पंपलेट, होर्डिंग और पोल क्योस्क को उतरवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए 12 सदस्यीय एक टीम बनाई गई है।

टीम में कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल, कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद कय्यूम, कर संग्रहकर्ता शिवम, मनोज, जुल्करनवाज, अमजद अली समेत 12 कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने बताया कि अभियान शुरू कर दिया गया है।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version