सिविल अस्पताल के सफाई कर्मचारी हैं असली नायक

Must Read

बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका, उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े दाम; हर महीने इतने ज्यादा खर्च होंगे रुपये

उत्तराखंड में बिजली दरों में इजााफा हुआ है। इस तरह आयोग ने ऊर्जा निगम के 1872.24 करोड़...

Roorkee News: शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, घायल

शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर छह से अधिक युवकों ने अचानक ही हमला कर दिया। Source...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सिविल अस्पताल में 20 सफाई कर्मचारी कोरोना काल में भी नियमित अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। सही मायने में सफाई कर्मचारी ही पर्दे के पीछे के असली हीरो हैं। जब किसी का भी कोविड मरीजों के पास जाना सख्त मना है, उस दौर में ये सफाई कर्मचारी उनके पास जा भी रहे हैं और उनके शौचालय से लेकर बिस्तर आदि के पास सफाई कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सफाई व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है, इसलिए वे बिना डरे इस काम को कर रहे हैं।
इस समय कोरोना महामारी जानलेवा हो रही है। आए दिन जिले में पांच से 15 संक्रमितों की मौत हो रही है। सिविल अस्पताल में ही दो से तीन लोगों की मौत हो रही है। यहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। हालत ऐसे हैं कि अपने भी कोरोना संक्रमितों के पास जाने से बच रहे हैं। ऐसी स्थिति में सिविल अस्पताल में आउटसोर्स से भर्ती दो सुपरवाइजर और 20 सफाई कर्मचारी बिना किसी डर के अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। ये सफाई कर्मचारी पूरे अस्पताल की सफाई के साथ ही कोविड केयर सेंटर की भी नियमित सफाई करते हैं। यहां तक कि मृतक कोरोना संक्रमितों का शव उठाकर वाहनों तक ले जाने का काम इन्हीं का है। सुपरवाइजर सुरेश कुमार कहते हैं कि जब से कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, उनकी टीम लगातार बिना डरे काम कर रही है। वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि कोई भी सफाई कर्मचारी बिना पीपीई किट पहने रूम में दाखिल न हो। पीपीई किट पहनने के बाद वे कोरोना संक्रमितों के बिस्तरों की सफाई के साथ ही शौचालयों की भी सफाई करते हैं। सभी कर्मचारियों की चार-चार घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। यहां से निकलकर कर्मियों के नहाने आदि की व्यवस्था भी की गई है। सफाई कर्मचारियों में सुपरवाइजर करण गोस्वामी, बरी, नरेंद्र, सोनू, अरुण, सिलो, बोबी, मयंक, सापरा आदि शामिल हैं।

अब तक नहीं हुआ कोई भी संक्रमित
सिविल अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों सहित करीब 15 से ज्यादा स्टाफ काम करते हुए संक्रमित हो चुका है। वहीं, यहां काम कर रहे 20 सफाई कर्मचारियों में से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है। सुपरवाइजर सुरेश कुमार का कहना है कि हाल ही में सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाया गया था। उस दौरान पूरा स्टाफ नेगेटिव आया था। इसके अलावा अभी तक किसी भी कर्मचारी की तबीयत खराब होने की शिकायत नहीं आई है।

सिविल अस्पताल में 20 सफाई कर्मचारी कोरोना काल में भी नियमित अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। सही मायने में सफाई कर्मचारी ही पर्दे के पीछे के असली हीरो हैं। जब किसी का भी कोविड मरीजों के पास जाना सख्त मना है, उस दौर में ये सफाई कर्मचारी उनके पास जा भी रहे हैं और उनके शौचालय से लेकर बिस्तर आदि के पास सफाई कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सफाई व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है, इसलिए वे बिना डरे इस काम को कर रहे हैं।

इस समय कोरोना महामारी जानलेवा हो रही है। आए दिन जिले में पांच से 15 संक्रमितों की मौत हो रही है। सिविल अस्पताल में ही दो से तीन लोगों की मौत हो रही है। यहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। हालत ऐसे हैं कि अपने भी कोरोना संक्रमितों के पास जाने से बच रहे हैं। ऐसी स्थिति में सिविल अस्पताल में आउटसोर्स से भर्ती दो सुपरवाइजर और 20 सफाई कर्मचारी बिना किसी डर के अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। ये सफाई कर्मचारी पूरे अस्पताल की सफाई के साथ ही कोविड केयर सेंटर की भी नियमित सफाई करते हैं। यहां तक कि मृतक कोरोना संक्रमितों का शव उठाकर वाहनों तक ले जाने का काम इन्हीं का है। सुपरवाइजर सुरेश कुमार कहते हैं कि जब से कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, उनकी टीम लगातार बिना डरे काम कर रही है। वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि कोई भी सफाई कर्मचारी बिना पीपीई किट पहने रूम में दाखिल न हो। पीपीई किट पहनने के बाद वे कोरोना संक्रमितों के बिस्तरों की सफाई के साथ ही शौचालयों की भी सफाई करते हैं। सभी कर्मचारियों की चार-चार घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। यहां से निकलकर कर्मियों के नहाने आदि की व्यवस्था भी की गई है। सफाई कर्मचारियों में सुपरवाइजर करण गोस्वामी, बरी, नरेंद्र, सोनू, अरुण, सिलो, बोबी, मयंक, सापरा आदि शामिल हैं।



अब तक नहीं हुआ कोई भी संक्रमित

सिविल अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों सहित करीब 15 से ज्यादा स्टाफ काम करते हुए संक्रमित हो चुका है। वहीं, यहां काम कर रहे 20 सफाई कर्मचारियों में से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है। सुपरवाइजर सुरेश कुमार का कहना है कि हाल ही में सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाया गया था। उस दौरान पूरा स्टाफ नेगेटिव आया था। इसके अलावा अभी तक किसी भी कर्मचारी की तबीयत खराब होने की शिकायत नहीं आई है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका, उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े दाम; हर महीने इतने ज्यादा खर्च होंगे रुपये

उत्तराखंड में बिजली दरों में इजााफा हुआ है। इस तरह आयोग ने ऊर्जा निगम के 1872.24 करोड़ के खर्चों को खारिज कर...

Roorkee News: शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, घायल

शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर छह से अधिक युवकों ने अचानक ही हमला कर दिया। Source link

चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज

कस्बा पुलिस चौकी में जहर खाने से हुई प्रशांत की मौत को लेकर उसके परिजन और अन्य लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस पर तहरीर...

More Articles Like This