दो शिक्षिकों पर एनसीसी भर्ती में कथित धांधली का आरोप

Must Read

चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज

कस्बा पुलिस चौकी में जहर खाने से हुई प्रशांत की मौत को लेकर उसके परिजन और अन्य लोग...

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एक कॉलेज में हुई एनसीसी की भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि मामले में जांच अधिकारी ने कोई जांच नहीं की। वहीं, एसडीएम ने 24 घंटे में मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कुछ दिन पहले खानपुर कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से मिलकर बताया था कि 31 अगस्त को कॉलेज में एनसीसी की भर्ती परीक्षा हुई थी। अनुष्का, तनिषा, मनीषा, वंश और अभिषेक का आरोप था कि एनसीसी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। आरोप लगाया कि कॉलेज के दो शिक्षकों ने उनका नाम हटाकर दूसरे छात्रों को शामिल किया है। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने खानपुर के प्रभारी उप शिक्षाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। सोमवार को पांचों छात्रों ने एक बार फिर एसडीएम वैभव गुप्ता से मुलाकात कर बताया कि जांच अधिकारी ने अभी तक बयान भी नहीं लिए हैं। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए जानकारी ली तो पता चला कि खानपुर की उप शिक्षाधिकारी लंबी छुट्टी पर हैं। पूर्व में उनका चार्ज लक्सर उप शिक्षाधिकारी के पास था, लेकिन उनका भी स्थानांतरण हो चुका है। फिलहाल यह चार्ज भगवानपुर के उप शिक्षाधिकारी के पास है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रभारी खानपुर उप शिक्षाधिकारी को 24 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

एक कॉलेज में हुई एनसीसी की भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि मामले में जांच अधिकारी ने कोई जांच नहीं की। वहीं, एसडीएम ने 24 घंटे में मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

कुछ दिन पहले खानपुर कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से मिलकर बताया था कि 31 अगस्त को कॉलेज में एनसीसी की भर्ती परीक्षा हुई थी। अनुष्का, तनिषा, मनीषा, वंश और अभिषेक का आरोप था कि एनसीसी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। आरोप लगाया कि कॉलेज के दो शिक्षकों ने उनका नाम हटाकर दूसरे छात्रों को शामिल किया है। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने खानपुर के प्रभारी उप शिक्षाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। सोमवार को पांचों छात्रों ने एक बार फिर एसडीएम वैभव गुप्ता से मुलाकात कर बताया कि जांच अधिकारी ने अभी तक बयान भी नहीं लिए हैं। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए जानकारी ली तो पता चला कि खानपुर की उप शिक्षाधिकारी लंबी छुट्टी पर हैं। पूर्व में उनका चार्ज लक्सर उप शिक्षाधिकारी के पास था, लेकिन उनका भी स्थानांतरण हो चुका है। फिलहाल यह चार्ज भगवानपुर के उप शिक्षाधिकारी के पास है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रभारी खानपुर उप शिक्षाधिकारी को 24 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज

कस्बा पुलिस चौकी में जहर खाने से हुई प्रशांत की मौत को लेकर उसके परिजन और अन्य लोग...

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला है। ऊर्जा निगम की ओर...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण के दौरान मतदान हो चुका...

More Articles Like This