Home Roorkee दो शिक्षिकों पर एनसीसी भर्ती में कथित धांधली का आरोप

दो शिक्षिकों पर एनसीसी भर्ती में कथित धांधली का आरोप

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एक कॉलेज में हुई एनसीसी की भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि मामले में जांच अधिकारी ने कोई जांच नहीं की। वहीं, एसडीएम ने 24 घंटे में मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कुछ दिन पहले खानपुर कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से मिलकर बताया था कि 31 अगस्त को कॉलेज में एनसीसी की भर्ती परीक्षा हुई थी। अनुष्का, तनिषा, मनीषा, वंश और अभिषेक का आरोप था कि एनसीसी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। आरोप लगाया कि कॉलेज के दो शिक्षकों ने उनका नाम हटाकर दूसरे छात्रों को शामिल किया है। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने खानपुर के प्रभारी उप शिक्षाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। सोमवार को पांचों छात्रों ने एक बार फिर एसडीएम वैभव गुप्ता से मुलाकात कर बताया कि जांच अधिकारी ने अभी तक बयान भी नहीं लिए हैं। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए जानकारी ली तो पता चला कि खानपुर की उप शिक्षाधिकारी लंबी छुट्टी पर हैं। पूर्व में उनका चार्ज लक्सर उप शिक्षाधिकारी के पास था, लेकिन उनका भी स्थानांतरण हो चुका है। फिलहाल यह चार्ज भगवानपुर के उप शिक्षाधिकारी के पास है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रभारी खानपुर उप शिक्षाधिकारी को 24 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

एक कॉलेज में हुई एनसीसी की भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि मामले में जांच अधिकारी ने कोई जांच नहीं की। वहीं, एसडीएम ने 24 घंटे में मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

कुछ दिन पहले खानपुर कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से मिलकर बताया था कि 31 अगस्त को कॉलेज में एनसीसी की भर्ती परीक्षा हुई थी। अनुष्का, तनिषा, मनीषा, वंश और अभिषेक का आरोप था कि एनसीसी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। आरोप लगाया कि कॉलेज के दो शिक्षकों ने उनका नाम हटाकर दूसरे छात्रों को शामिल किया है। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने खानपुर के प्रभारी उप शिक्षाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। सोमवार को पांचों छात्रों ने एक बार फिर एसडीएम वैभव गुप्ता से मुलाकात कर बताया कि जांच अधिकारी ने अभी तक बयान भी नहीं लिए हैं। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए जानकारी ली तो पता चला कि खानपुर की उप शिक्षाधिकारी लंबी छुट्टी पर हैं। पूर्व में उनका चार्ज लक्सर उप शिक्षाधिकारी के पास था, लेकिन उनका भी स्थानांतरण हो चुका है। फिलहाल यह चार्ज भगवानपुर के उप शिक्षाधिकारी के पास है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने प्रभारी खानपुर उप शिक्षाधिकारी को 24 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version