दसवीं के टॉपरों ने बढ़ाया स्कूलों का मान

Must Read

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण...


{“_id”:”610997358ebc3eb80a770d36″,”slug”:”10th-toppers-increased-the-value-of-schools-roorkee-news-drn386450261″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0926u0938u0935u0940u0902 u0915u0947 u091fu0949u092au0930u094bu0902 u0928u0947 u092cu0922u093cu093eu092fu093e u0938u094du0915u0942u0932u094bu0902 u0915u093e u092eu093eu0928″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

रुड़की स्थित चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में पास होने के बाद खुशी मनाते छात्र-छात्राएं।
– फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। टॉप करने वाले बच्चों ने एक-दूसरे को फोन कर अपने पास होने की जानकारी देने के साथ ही दोस्तों के रिजल्ट की जानकारी ली। कुछ छात्र-छात्राओं को परीक्षा नहीं होने का मलाल था तो किसी ने परीक्षा परिणाम से संतोष जताया। इस बार 10वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल की पृथ्वी कौशिक ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। वहीं ग्रीनवे पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी सैनी ने भी 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ परिजनों और शहर का नाम रोशन किया।
इस बार कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। ऐसे में परीक्षाओं का परिणाम पूर्व की कक्षा में आए नंबरों के आधार पर किया गया। ऐसे में होनहार बच्चों को पास होने का तो पूरा अंदाजा था, लेकिन उनमें टॉप करने को लेकर संशय बना हुआ था। इसी बीच सीबीएसई ने 30 जुलाई को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। इस परिणाम के बाद 10वीं के छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। इस बीच मंगलवार को सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं खुश थे। वे अपनी खुशियां बांटने के लिए स्कूल पहुंचे। अभिभावक भी बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर खुश दिखे। बच्चों ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापकों से आशीर्वाद लिया और अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने बुने। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ उनके स्कूल पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।
डीपीएस के पृथ्वी कौशिक ने बढ़ाया शहर का मान
रुड़की। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रदीप बत्रा और राम अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का परिणाम इस बार शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्कूल में पृथ्वी कौशिक ने 99.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय के साथ ही शहर भी टॉप किया है। इसके अलावा अस्मि नैथानी ने 99.2, सुरभि द्विवेदी ने 98.8, अविरल चौधरी ने 98.6, आदिराज सिंह ने 97.6, उदित जोशी ने 97.4, आकांक्षा तोमर ने 97.4, राज राहुल ने 96.8, अक्षिता गोयल ने 96.8, देवांश ने 96.6, लक्ष्य यादव ने 96.4, अरसलान काजमी ने 96, सक्षम मेहरवाल ने 95.8, मानस बेनीवाल ने 95.8, नव्या ने 95.4, सुहानी गुप्ता ने 95.2 और निपूर्ण त्यागी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
ग्रीनवे की छात्रा खुशी ने जीती बाजी
रुड़की। नगर के ग्रीनवे पब्ल्कि स्कूल की छात्रा खुशी सैनी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ ही शहर का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही खुशी अपने पापा के साथ स्कूल पहुंची तो अध्यापकों और स्कूल प्रबंधक ने छात्रा का जोरदार स्वागत किया। साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी को शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रधानाचार्य माला चौहान ने बताया कि खुशी शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। उसने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। बताया कि स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। दिव्या गोयल ने 98.6, पावनी शर्मा ने 97.8, मानिक शर्मा ने 97.4, कातीफुद्दीन ने 96.8, श्लोक महेंदीरत्ता ने 96.8, सयाद ऐशन ने 96, आकांक्षा गोस्वामी ने 95.6, धनंजय चौहान ने 95.4, वंश शर्मा ने 95.4, वंशिका ने 95, प्रीति शर्मा ने 94.2, नैंसी ने 94.2, वंश राणा ने 94.2, शैयान ने 94, साक्षी जैन ने 94, शोभित सैनी ने 93.8, वैभव अग्रवाल ने 93.8, वेदांश सैनी ने 93.6, हर्षी मित्तल ने 93.4, राघव ने 92.2, कांची सिंघल ने 93, प्रबल ने 93 और साफी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
रुड़की। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की सफलता पर विद्यालय में खुशी जताई गई। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने अभिभावकों, आचार्य परिवार और छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन शर्मा ने बताया कि लक्ष्य श्रीवास्तव 99.2, इशिका 98.8, आस्था 98.6, अस्मित कुमार शर्मा 98.2, अंश अग्रवाल 98, राहुल सिंह 97.6, श्रेया चौहान 97.4, तनु प्रजापति 96.8, तनिष्का 94.8, हर्ष कुमार गोस्वामी 94.8, यश गोयल 94.8, हिमांशु पंवार 94.6, पलक बालियान 94.6, जिया तोमर 94.4, लक्की सैनी 94.2, शशांक कछुआल 93.8, अरनव गिरि 93.6, आदित्य भाटिया 93.4 और रिया चौधरी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
हर्षवर्धन ने किया स्कूल टॉप
रुड़की। सेम्फोर्ड शैफील्ड स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा और प्रधानाचार्य रुचि रावत ने बताया कि स्कूल के छात्र हर्षवर्धन राठौर ने 98 प्रतिशत के साथ बाजी मारी। वहीं, जैद बिन शम्स 97 द्वितीय, कृष्णा कुमार पटेल और शगुन बिष्ट 95 प्रतिशत के साथ तीसरे, अदिति शर्मा 94 प्रतिशत के साथ चौथे, अभिषेक पाल पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा आर्यन चौहान, अनुष्का विश्नोई 93, आयुष सती 92, मयंक सैनी और अनंत कुमार ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या रुचि रावत ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं सर्वज्ञ पब्लिक स्कूल का सीबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इसमें रश्मि प्रजापति ने 96.2 के साथ प्रथम, स्नेहा अग्रवाल ने 96 द्वितीय व अंशिका ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। चेयरमैन महीपाल सिंह, मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल पुरी, प्रधानाचार्य विकास भाटिया एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने परीक्षा में सफल हुए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक का जलवा रहा बरकरार
रुड़की। केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक के छात्र-छात्राओं ने 10वीं में भी शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें सृष्टि भट्ट 96 प्रतिशत के साथ प्रथम, श्रेया रावत 94.6 प्रतिशत के साथ दूसरे, अन्वेषा रावत 94.2 प्रतिशत लाकर तीसरे, प्रिया बिष्ट 93.4 प्रतिशत लाकर चौथे, वर्णिका 90.8 प्रतिशत के साथ पांचवें और उपासना 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रही। प्राचार्य वीके त्यागी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उपप्राचार्य अंजू सिंह ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल स्टाफ ने दी टॉपरों को बधाई
रुड़की। स्काईवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल अध्यक्ष रफल सिंह, प्रबंधक एसपी सिंह, जेएस राठौर और प्रधानाचार्य सुचित्रा अग्रवाल ने पास होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बताया कि स्कूल की 10वीं की निहारिका सैनी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इसके अलावा वंशिका त्यागी ने 96.4, दीक्षा सैनी ने 95.8, अंशुल वर्मा ने 95, वंश शर्मा ने 95, सेहाज प्रीत ने 94.6, अंश त्यागी ने 94.4, दिव्यांश ने 94, अभिनव तोमर ने 93.6, अनुष्का ने 93, अंशिका ने 92, हर्षिता राज ने 91.2 और नितिन चौधरी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
96.6 प्रतिशत अंक लाकर मैत्री ने बढ़ाया मान
रुड़की। शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के साथ ही अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। स्कूल की छात्रा मैत्री ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। मंगलवार को स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को बुलाकर मिठाई खिलाई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्या उर्मिला पुंडीर ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। इसके लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल के टीचरों को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के जीतेंशु ने 95, ओमकार ने 94, अनामिका ने 92.2, साहिल ने 92 और ज्योति ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
आंचल त्यागी ने बढ़ाया स्कूल का मान
रुड़की। चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आंचल त्यागी ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक अभिषेक चंद्रा ने बताया कि स्कूल की छात्रा वंशिका 93.8, कृष्णा गुप्ता 93.2, हुमैरा 92.6, आदेश गोयल 91 और प्रियांशी सैनी ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल पूनम चंद्रा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रुड़की। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। टॉप करने वाले बच्चों ने एक-दूसरे को फोन कर अपने पास होने की जानकारी देने के साथ ही दोस्तों के रिजल्ट की जानकारी ली। कुछ छात्र-छात्राओं को परीक्षा नहीं होने का मलाल था तो किसी ने परीक्षा परिणाम से संतोष जताया। इस बार 10वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल की पृथ्वी कौशिक ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। वहीं ग्रीनवे पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी सैनी ने भी 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ परिजनों और शहर का नाम रोशन किया।

इस बार कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। ऐसे में परीक्षाओं का परिणाम पूर्व की कक्षा में आए नंबरों के आधार पर किया गया। ऐसे में होनहार बच्चों को पास होने का तो पूरा अंदाजा था, लेकिन उनमें टॉप करने को लेकर संशय बना हुआ था। इसी बीच सीबीएसई ने 30 जुलाई को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। इस परिणाम के बाद 10वीं के छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। इस बीच मंगलवार को सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं खुश थे। वे अपनी खुशियां बांटने के लिए स्कूल पहुंचे। अभिभावक भी बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर खुश दिखे। बच्चों ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापकों से आशीर्वाद लिया और अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने बुने। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ उनके स्कूल पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।

डीपीएस के पृथ्वी कौशिक ने बढ़ाया शहर का मान

रुड़की। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रदीप बत्रा और राम अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का परिणाम इस बार शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्कूल में पृथ्वी कौशिक ने 99.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय के साथ ही शहर भी टॉप किया है। इसके अलावा अस्मि नैथानी ने 99.2, सुरभि द्विवेदी ने 98.8, अविरल चौधरी ने 98.6, आदिराज सिंह ने 97.6, उदित जोशी ने 97.4, आकांक्षा तोमर ने 97.4, राज राहुल ने 96.8, अक्षिता गोयल ने 96.8, देवांश ने 96.6, लक्ष्य यादव ने 96.4, अरसलान काजमी ने 96, सक्षम मेहरवाल ने 95.8, मानस बेनीवाल ने 95.8, नव्या ने 95.4, सुहानी गुप्ता ने 95.2 और निपूर्ण त्यागी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

ग्रीनवे की छात्रा खुशी ने जीती बाजी

रुड़की। नगर के ग्रीनवे पब्ल्कि स्कूल की छात्रा खुशी सैनी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ ही शहर का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही खुशी अपने पापा के साथ स्कूल पहुंची तो अध्यापकों और स्कूल प्रबंधक ने छात्रा का जोरदार स्वागत किया। साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी को शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रधानाचार्य माला चौहान ने बताया कि खुशी शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। उसने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। बताया कि स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। दिव्या गोयल ने 98.6, पावनी शर्मा ने 97.8, मानिक शर्मा ने 97.4, कातीफुद्दीन ने 96.8, श्लोक महेंदीरत्ता ने 96.8, सयाद ऐशन ने 96, आकांक्षा गोस्वामी ने 95.6, धनंजय चौहान ने 95.4, वंश शर्मा ने 95.4, वंशिका ने 95, प्रीति शर्मा ने 94.2, नैंसी ने 94.2, वंश राणा ने 94.2, शैयान ने 94, साक्षी जैन ने 94, शोभित सैनी ने 93.8, वैभव अग्रवाल ने 93.8, वेदांश सैनी ने 93.6, हर्षी मित्तल ने 93.4, राघव ने 92.2, कांची सिंघल ने 93, प्रबल ने 93 और साफी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

रुड़की। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की सफलता पर विद्यालय में खुशी जताई गई। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने अभिभावकों, आचार्य परिवार और छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन शर्मा ने बताया कि लक्ष्य श्रीवास्तव 99.2, इशिका 98.8, आस्था 98.6, अस्मित कुमार शर्मा 98.2, अंश अग्रवाल 98, राहुल सिंह 97.6, श्रेया चौहान 97.4, तनु प्रजापति 96.8, तनिष्का 94.8, हर्ष कुमार गोस्वामी 94.8, यश गोयल 94.8, हिमांशु पंवार 94.6, पलक बालियान 94.6, जिया तोमर 94.4, लक्की सैनी 94.2, शशांक कछुआल 93.8, अरनव गिरि 93.6, आदित्य भाटिया 93.4 और रिया चौधरी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

हर्षवर्धन ने किया स्कूल टॉप

रुड़की। सेम्फोर्ड शैफील्ड स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा और प्रधानाचार्य रुचि रावत ने बताया कि स्कूल के छात्र हर्षवर्धन राठौर ने 98 प्रतिशत के साथ बाजी मारी। वहीं, जैद बिन शम्स 97 द्वितीय, कृष्णा कुमार पटेल और शगुन बिष्ट 95 प्रतिशत के साथ तीसरे, अदिति शर्मा 94 प्रतिशत के साथ चौथे, अभिषेक पाल पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा आर्यन चौहान, अनुष्का विश्नोई 93, आयुष सती 92, मयंक सैनी और अनंत कुमार ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या रुचि रावत ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं सर्वज्ञ पब्लिक स्कूल का सीबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इसमें रश्मि प्रजापति ने 96.2 के साथ प्रथम, स्नेहा अग्रवाल ने 96 द्वितीय व अंशिका ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। चेयरमैन महीपाल सिंह, मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल पुरी, प्रधानाचार्य विकास भाटिया एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने परीक्षा में सफल हुए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक का जलवा रहा बरकरार

रुड़की। केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक के छात्र-छात्राओं ने 10वीं में भी शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें सृष्टि भट्ट 96 प्रतिशत के साथ प्रथम, श्रेया रावत 94.6 प्रतिशत के साथ दूसरे, अन्वेषा रावत 94.2 प्रतिशत लाकर तीसरे, प्रिया बिष्ट 93.4 प्रतिशत लाकर चौथे, वर्णिका 90.8 प्रतिशत के साथ पांचवें और उपासना 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रही। प्राचार्य वीके त्यागी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उपप्राचार्य अंजू सिंह ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल स्टाफ ने दी टॉपरों को बधाई

रुड़की। स्काईवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल अध्यक्ष रफल सिंह, प्रबंधक एसपी सिंह, जेएस राठौर और प्रधानाचार्य सुचित्रा अग्रवाल ने पास होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बताया कि स्कूल की 10वीं की निहारिका सैनी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इसके अलावा वंशिका त्यागी ने 96.4, दीक्षा सैनी ने 95.8, अंशुल वर्मा ने 95, वंश शर्मा ने 95, सेहाज प्रीत ने 94.6, अंश त्यागी ने 94.4, दिव्यांश ने 94, अभिनव तोमर ने 93.6, अनुष्का ने 93, अंशिका ने 92, हर्षिता राज ने 91.2 और नितिन चौधरी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

96.6 प्रतिशत अंक लाकर मैत्री ने बढ़ाया मान

रुड़की। शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के साथ ही अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। स्कूल की छात्रा मैत्री ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। मंगलवार को स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को बुलाकर मिठाई खिलाई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्या उर्मिला पुंडीर ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। इसके लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल के टीचरों को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के जीतेंशु ने 95, ओमकार ने 94, अनामिका ने 92.2, साहिल ने 92 और ज्योति ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

आंचल त्यागी ने बढ़ाया स्कूल का मान

रुड़की। चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आंचल त्यागी ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक अभिषेक चंद्रा ने बताया कि स्कूल की छात्रा वंशिका 93.8, कृष्णा गुप्ता 93.2, हुमैरा 92.6, आदेश गोयल 91 और प्रियांशी सैनी ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल पूनम चंद्रा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला है। ऊर्जा निगम की ओर...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण के दौरान मतदान हो चुका...

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 52 जगह जंगल धधके, जंगलों की आग से बढ़ी परेशानी

ग्यारह लाख 30 हजार से ज्यादा मूल्य की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। उधर, देहरादून में सोमवार को एसडीओ उदय गौड़...

More Articles Like This