रुड़की: शिवरात्रि को लेकर पुलिस ने बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती, 600 से ज्यादा वाहनों को वापस भेजा

Must Read

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 52 जगह जंगल धधके, जंगलों की आग से बढ़ी परेशानी

ग्यारह लाख 30 हजार से ज्यादा मूल्य की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। उधर, देहरादून में...

सरेराह युवती को छेड़ने पर हुई मारपीट

झबरेड़ा। कस्बे क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती...


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 05 Aug 2021 08:01 PM IST

सार

शिवरात्रि पर शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने के लिए भारी संख्या में लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। इसलिए पुलिस ने बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है।

बॉर्डर पर चेकिंग
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की में नारसन बॉर्डर पर शिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इस बीच बृहस्पतिवार को पहुंचे 600 से अधिक वाहनों को वापस लौटा दिया गया। इसके अलावा बाइकों से पहुंचे एक हजार से अधिक लोगों को रोक दिया गया। लोगों को आईटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया। 

नारसन बॉर्डर पर शिवरात्रि के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। शिवरात्रि को शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने के लिए भारी संख्या में लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। लोगों को हरिद्वार जाने से रोकने के लिए नारसन बॉर्डर के साथ-साथ अन्य संपर्क मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात है। दोपहिया वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस ने बॉर्डर से करीब 600 से अधिक कारों और हजार से अधिक मोटरसाइकिलों को वापस लौटा दिया गया। अन्य किसी काम से उत्तराखंड आए यात्रियों की ओर से निगेटिव आरटीपीसीआर दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। पुलिस की ओर से संदिग्ध कारों व मोटरसाइकिलों की चेकिंग की जा रही है। वहीं बृहस्पतिवार को नारसन बॉर्डर पर स्थित संयुक्त जांच चौकी पर बाहर से आने वाले 8200 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जबकि 1360 लोगों की कोविड जांच हुई। इसके अलावा 3600 लोग अपनी रिपोर्ट साथ लेकर आए थे। उन्हें पूछताछ के बाद प्रवेश दिया गया।

खानपुर बॉर्डर से 100 वाहनों को लौटाया 
बृहस्पतिवार को यूपी से लगे खानपुर बॉर्डर पर पहुंचे 100 से अधिक वाहनों को पुलिस ने वापस लौटा दिया। कोरोना के चलते इस बार भी राज्य सरकार ने कांवड़ मेला स्थगित कर दिया है। इसके बाद से पुलिस ने खानपुर-पुरकाजी (यूपी) बॉर्डर, सिकंदरपुर पुरकाजी (यूपी) बॉर्डर, दल्लावाला मोरना (यूपी) बॉर्डर और बालावाली मंडावर (यूपी) बॉर्डर पर सख्त पहरा लगा दिया था। उसके बाद भी देश के अन्य प्रदेशों से क्षेत्र के यूपी बॉर्डर पर पहुंचने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बीच सैकड़ों वाहन क्षेत्र के चारों बार्डर पर पहुंचे।

पुलिस ने उनसे कोरोना की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे, लेकिन वे नहीं दिखा पाए। खानपुर एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि ऐसे करीब 100 से अधिक वाहनों को बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया है। 

विस्तार

रुड़की में नारसन बॉर्डर पर शिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इस बीच बृहस्पतिवार को पहुंचे 600 से अधिक वाहनों को वापस लौटा दिया गया। इसके अलावा बाइकों से पहुंचे एक हजार से अधिक लोगों को रोक दिया गया। लोगों को आईटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया। 

नारसन बॉर्डर पर शिवरात्रि के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। शिवरात्रि को शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने के लिए भारी संख्या में लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। लोगों को हरिद्वार जाने से रोकने के लिए नारसन बॉर्डर के साथ-साथ अन्य संपर्क मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात है। दोपहिया वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस ने बॉर्डर से करीब 600 से अधिक कारों और हजार से अधिक मोटरसाइकिलों को वापस लौटा दिया गया। अन्य किसी काम से उत्तराखंड आए यात्रियों की ओर से निगेटिव आरटीपीसीआर दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। पुलिस की ओर से संदिग्ध कारों व मोटरसाइकिलों की चेकिंग की जा रही है। वहीं बृहस्पतिवार को नारसन बॉर्डर पर स्थित संयुक्त जांच चौकी पर बाहर से आने वाले 8200 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जबकि 1360 लोगों की कोविड जांच हुई। इसके अलावा 3600 लोग अपनी रिपोर्ट साथ लेकर आए थे। उन्हें पूछताछ के बाद प्रवेश दिया गया।

खानपुर बॉर्डर से 100 वाहनों को लौटाया 

बृहस्पतिवार को यूपी से लगे खानपुर बॉर्डर पर पहुंचे 100 से अधिक वाहनों को पुलिस ने वापस लौटा दिया। कोरोना के चलते इस बार भी राज्य सरकार ने कांवड़ मेला स्थगित कर दिया है। इसके बाद से पुलिस ने खानपुर-पुरकाजी (यूपी) बॉर्डर, सिकंदरपुर पुरकाजी (यूपी) बॉर्डर, दल्लावाला मोरना (यूपी) बॉर्डर और बालावाली मंडावर (यूपी) बॉर्डर पर सख्त पहरा लगा दिया था। उसके बाद भी देश के अन्य प्रदेशों से क्षेत्र के यूपी बॉर्डर पर पहुंचने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बीच सैकड़ों वाहन क्षेत्र के चारों बार्डर पर पहुंचे।

पुलिस ने उनसे कोरोना की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे, लेकिन वे नहीं दिखा पाए। खानपुर एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि ऐसे करीब 100 से अधिक वाहनों को बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Latest News

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 52 जगह जंगल धधके, जंगलों की आग से बढ़ी परेशानी

ग्यारह लाख 30 हजार से ज्यादा मूल्य की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। उधर, देहरादून में...

सरेराह युवती को छेड़ने पर हुई मारपीट

झबरेड़ा। कस्बे क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया...

Roorkee News: रामनगर में नालों की सफाई नहीं होने से लोग परेशान

रामनगर में नालों की सफाई नहीं होने से लोग परेशान Source link

More Articles Like This