अस्पताल में 256 की जांच, 25 लोग कोरोना संक्रमित

Must Read

प्रतिभावान छात्रों की माताओं को किया सम्मानित

मंगलौर। दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में सोमवार को बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रतिभावान 26 विद्यार्थियों की माताओं को...

Men in BMW chase family’s car in Greater Noida; dash cam footage viral

In a horrifying incident in Uttar Pradesh’s Greater Noida, three men in a BMW chased and blocked a...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रविवार को रुड़की क्षेत्र में 334 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें रुड़की क्षेत्र के 266, सिविल अस्पताल में किए गए एंटीजन टेस्ट में 25, नारसन बॉर्डर पर 27 और भगवानपुर के मंडावर बॉर्डर पर 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। बॉर्डर पर संक्रमित पाए गए लोगों को वापस भेज दिया गया है। जबकि अन्य को स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर और कोविड केयर सेंटर पर आईसोलेट कर दिया गया है।
शहर और देहात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का फोकस अधिक से अधिक जांच पर है। इसे देखते हुए संडे कर्फ्यू के बाद भी सिविल अस्पताल में कोरोना जांच की गई। रविवार को अस्पताल में 256 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 114 रैपिड एंटीजन और 142 आरटीपीसीआर सैंपल शामिल हैं। इनमें से 25 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। जबकि 142 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए हैं। इसके अलावा रुड़की क्षेत्र में 266 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। इनमें मात्र आईआईटी रुड़की के ही 71 छात्र और फैकल्टी के लोग शामिल हैं। वहीं नारसन बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के किए गए एंटीजन टेस्ट में 27 लोग संक्रमित पाए गए। इन्हें तुरंत वाहनों के साथ वापस भेज दिया गया है। इसके अलावा भगवानपुर के मंडावर चेकपोस्ट पर किए गए एंटीजन टेस्ट में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन्हें भी प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया गया और वापस भेज दिया गया। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।
गोवर्धनपुर के कंटेनमेंट जोन में सर्वेक्षण
खानपुर। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोवर्धनपुर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के छह परिवारों के लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। इस दौरान किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले। गोवर्धनपुर गांव की एक महिला गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में भोजनमाता है। 15 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भोजनमाता के परिवार के छह सदस्यों के सैंपल लिए थे, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इस पर पूरे मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया। रविवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. विनित कुमार के निर्देश पर टीम ने कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। टीम ने 29 लोगों की जांच की, जांच में कोई पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं, छात्रावास की 19 छात्राओं में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इनके साथ पढ़ रहे सभी बच्चों की भी जांच की जा रही है। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनित कुमार ने बताया कि प्रहलादपुर माजरी, बालचंदवाला, लालचंदवाला, रोहालकी, भारूवाला, नियामतपुर, असगरपुर, याहियापुर, कर्णपुर, महेश्वरा, धर्मुपुर व सिकंदरपुर के लगभग ढाई सौ बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। सीएचसी की तीन टीमों को अलग अलग गांव में भेजकर कोरोना की जांच कराई जा रही है।

रविवार को रुड़की क्षेत्र में 334 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें रुड़की क्षेत्र के 266, सिविल अस्पताल में किए गए एंटीजन टेस्ट में 25, नारसन बॉर्डर पर 27 और भगवानपुर के मंडावर बॉर्डर पर 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। बॉर्डर पर संक्रमित पाए गए लोगों को वापस भेज दिया गया है। जबकि अन्य को स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर और कोविड केयर सेंटर पर आईसोलेट कर दिया गया है।

शहर और देहात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का फोकस अधिक से अधिक जांच पर है। इसे देखते हुए संडे कर्फ्यू के बाद भी सिविल अस्पताल में कोरोना जांच की गई। रविवार को अस्पताल में 256 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 114 रैपिड एंटीजन और 142 आरटीपीसीआर सैंपल शामिल हैं। इनमें से 25 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। जबकि 142 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए हैं। इसके अलावा रुड़की क्षेत्र में 266 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। इनमें मात्र आईआईटी रुड़की के ही 71 छात्र और फैकल्टी के लोग शामिल हैं। वहीं नारसन बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के किए गए एंटीजन टेस्ट में 27 लोग संक्रमित पाए गए। इन्हें तुरंत वाहनों के साथ वापस भेज दिया गया है। इसके अलावा भगवानपुर के मंडावर चेकपोस्ट पर किए गए एंटीजन टेस्ट में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन्हें भी प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया गया और वापस भेज दिया गया। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।

गोवर्धनपुर के कंटेनमेंट जोन में सर्वेक्षण

खानपुर। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोवर्धनपुर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के छह परिवारों के लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। इस दौरान किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले। गोवर्धनपुर गांव की एक महिला गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में भोजनमाता है। 15 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भोजनमाता के परिवार के छह सदस्यों के सैंपल लिए थे, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इस पर पूरे मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया। रविवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. विनित कुमार के निर्देश पर टीम ने कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। टीम ने 29 लोगों की जांच की, जांच में कोई पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं, छात्रावास की 19 छात्राओं में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इनके साथ पढ़ रहे सभी बच्चों की भी जांच की जा रही है। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनित कुमार ने बताया कि प्रहलादपुर माजरी, बालचंदवाला, लालचंदवाला, रोहालकी, भारूवाला, नियामतपुर, असगरपुर, याहियापुर, कर्णपुर, महेश्वरा, धर्मुपुर व सिकंदरपुर के लगभग ढाई सौ बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। सीएचसी की तीन टीमों को अलग अलग गांव में भेजकर कोरोना की जांच कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

प्रतिभावान छात्रों की माताओं को किया सम्मानित

मंगलौर। दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में सोमवार को बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रतिभावान 26 विद्यार्थियों की माताओं को...

Men in BMW chase family’s car in Greater Noida; dash cam footage viral

In a horrifying incident in Uttar Pradesh’s Greater Noida, three men in a BMW chased and blocked a woman’s car for “about 2...

खेतों में आग लगाई तो हो सकता है 6 महीने की जेल, शासन ने दिया निर्देश

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved....

Uttarakhand Fire: उत्तराखंड में आग का तांडव, बागेश्वर में भी उठ रहा धुआं…बेजुबानों पर संकट

New Delhi: Uttarakhand Fire: देवभूमि में शुरू हुआ आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रचंड रूप ले...

उत्तराखंड में आग, बागेश्वर में धुआं ही धुआं, कई जिलों में बड़े एक्‍शन का ऑर्डर

देहरादून : उत्तराखंड में आग का तांडव जारी है. सोमवार सुबह तक प्रदेश में आग लगने की 910 घटनाएं हो चुकी हैं. अभी...

More Articles Like This