चारधाम यात्रा आज से शुरू, जानें अक्षय तृतीया पर कितने बजे खुलेंगे केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट

Must Read

Assam Education minister writes to NTA for more CUET UG centres in Barak Valley

Ranoj Pegu, the Education minister of Assam, today wrote to the National Testing Agency (NTA) about providing Examination...

चार धाम यात्रा जा रहे हैं, ‘द्वितीय केदार’ के भी जरूर करें दर्शन, खुल गए कपाट

हाइलाइट्सपंचकेदार में भगवान शिव के पांच अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले...

सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता में आठ सम्मानित

रुड़की, संवाददाता। एआरटीओ (प्रवर्तन) कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)...


देहरादून. उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का आरंभ हो जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भगवान से यात्रा के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना करते हैं.

मंदिर समितियों ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह सात बजे खुलेंगे जबकि गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. उनके अनुसार चारधाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दानदाताओं के सहयोग से मंदिर को विभिन्न प्रजातियों के करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है जो हेलीकॉप्टर के माध्यम से वहां पहुंचाए गए हैं.

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा
अधिकारियों के अनुसार यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और गुरुवार शाम चार बजे तक चार धामों के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. चारधाम यात्रा पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के माध्यम से अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है. इस बार भी सरकार ने चारों धामों के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि यात्रा खत्म कर घर लौटने वाले श्रद्धालु अपने साथ सुनहरी यादें लेकर जाएं. चारधाम यात्रा को राज्य के लिए एक उत्सव बताते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी.

135 वाहन ऋषिकेश से चारधामों के लिए रवाना
इस बीच, 4050 श्रद्धालुओं को लेकर 135 वाहन ऋषिकेश से चारधामों के लिए रवाना हुए. वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष चारधामों के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. हर साल गर्मियों में होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं तथा इसीलिए चारधाम यात्रा को गढ़वाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है.

धामों के सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिए जाते हैं.

Tags: Chardham Yatra, Dehradun news, Uttrakhand ki news



Source link

Leave a Reply

Latest News

Assam Education minister writes to NTA for more CUET UG centres in Barak Valley

Ranoj Pegu, the Education minister of Assam, today wrote to the National Testing Agency (NTA) about providing Examination...

चार धाम यात्रा जा रहे हैं, ‘द्वितीय केदार’ के भी जरूर करें दर्शन, खुल गए कपाट

हाइलाइट्सपंचकेदार में भगवान शिव के पांच अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले गए.मदमहेश्वर भगवान की देवडोली के...

सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता में आठ सम्मानित

रुड़की, संवाददाता। एआरटीओ (प्रवर्तन) कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की में डीएलएड... Source link

औषधीय गुणों की खान है यह साधारण सी घास, शुगर के मरीजों के लिए रामबाण, चोट-जलन में भी कारगर

वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रोफेसर डॉ विनय खुल्लर ने बताया कि दूर्वा घास की तासीर ठंडी होती है. इसका स्वाद कसैला और हल्का मीठा...

झबरेड़ा में तीन वारंटी गिरफ्तार

झबरेड़ा। पुलिस ने न्यायालय के वारंट से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया... Source link

More Articles Like This