Home Roorkee Roorkee News: मतदान से पहले निपटा लें काम, नहीं तो होना पड़ेगा...

Roorkee News: मतदान से पहले निपटा लें काम, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

0
Roorkee News: मतदान से पहले निपटा लें काम, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान


Finish Your Work Before Voting, Otherwise You Will Have – Roorkee News – Roorkee News:मतदान से पहले निपटा लें काम, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

<!– End














{“_id”:”66183932fa4e20e7370b1757″,”slug”:”finish-your-work-before-voting-otherwise-you-will-have-roorkee-news-c-5-1-drn1030-389566-2024-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Roorkee News: मतदान से पहले निपटा लें काम, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}






I

IIलोकसभा चुनाव में अधिकतर सरकारी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी

I

I

I

I18 से 20 अप्रैल तक चुनाव में व्यस्त रहेंगे बैंक कर्मचारी, बैंक के कार्य होंगे प्रभावित

I

Iयदि आपके बैंक से संबंधित कोई भी कामकाज अधूरे पड़े हैं ताे उसे 18 अप्रैल से पहले खत्म कर लें। यदि काम बाद में निपटाने की सोच रहे हैं तो परेशानी हो सकती है। 18 से 20 अप्रैल तक अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में होंगे।

I

I

I

Iक्षेत्र में पीएनबी, एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, कुर्मांचल, सहकारिता बैंक सहित अन्य सरकारी बैंकों की संख्या 15 से 20 है। इनकी करीब 150 शाखाएं हैं। इनमें करीब दो हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। यहां काम करने वाले अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लोकसभा चुनाव में लगी है। इनमें कुछ को अभी से ही अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं तो अधिकांश को मतदान के समय ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

I

Iआगामी 18 से 20 अप्रैल को मतदान के दौरान करीब 80 फीसदी स्टाफ को एक साथ ड्यूटी में जाना पड़ेगा। ऐसे में इन तीन दिन चंद लोग ही बैंकों में रह जाएंगे। बैंक अधिकारियों के अनुसार फिलहाल काम प्रभावित नहीं हो रहा है। यदि बैंक को रिलीवर मुहैया नहीं कराए गए तो काम बुरी तरह से प्रभावित होगा।

I

I

I

Iबैंक शाखाओं की स्थिति

I

Iपिरान कलियर में एसबीआई और पीएनबी दो बैंक हैं। एसबीआई में तीन और पीएनबी में सात लोगोंं का स्टाफ है। चुनाव में सभी की ड्यूटी लगी हुई है। वहीं भगवानपुर कस्बे के एसबीआई में सात कर्मचारी तैनात है। इसमें मैनेजर सहित पांच की ड्यूटी चुनाव में लगी है। बैंक में 18 को केवल एक एकाउंटेंट व एक अन्य कर्मचारी मौजूद रहेगा। चुड़ियाला में भारतीय स्टेट बैंक के प्रभारी प्रबंधक संजय ध्यानी के अनुसार पूरे स्टाफ की ड्यूटी चुनाव में लगी है। लिब्बरहेड़ी में पीएनबी लहबोली मैनेजर अमित रावत ने बताया कि बैंक में चुनाव के दौरान क्या स्थिति बनेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। नारसन में भी पीएनबी मैनेजर विनय सिंह का कहना है कि बैंक में कुल छह कर्मचारी है। चुनाव में तीन की ड्यूटी लगी है।

I

I

I

Iयहां भी यही हालात

I

Iखानपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर पीएनबी प्रभारी मुकुल ने बताया कि बैंक में आठ कर्मचारी तैनात हैं। इनमें से चार की चुनाव में ड्यूटी लगी है। उधर, झबरेड़ा व इकबालपुर में चार बैंक हैं। दो एसबीआई व दो पीएनबी, चारों बैंक में स्टाफ की कमी पहले से ही चल रही है। इकबालपुर पीएनबी में सात का स्टाफ है। इसमें से चार की ड्यूटी लगाई गई है। एसबीआई में भी छह का स्टाफ है। इनमें से तीन की ड्यूटी लगाई गई है। डीसीबी के मैनेजर रविंद्र कुमार ने बताया है कि बैंक में तीन का स्टाफ है। तीनों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन एक की ड्यूटी रुकवाई गई है। वहीं उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर मनदीप नेगी ने बताया बैंक में तीन कर्मचारी हैं। दो की चुनाव में ड्यूटी लगी है। जिला सहकारी बैंक में सभी चारों कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। एसबीआई में सभी सातों कर्मचारियों की डयूटी चुनाव में लगी है। बैंक ऑफ बड़ौदा में छह में से चार की चुनाव में ड्यूटी लगी है। इंडियन ओवरसीज बैंक में सात कर्मचारी हैं, सबकी ड्यूटी लगी है। इंडियन बैंक में सात कर्मचारी हैं, सभी की चुनाव में ड्यूटी लगी है। इसी तरह पीएनबी में 11, यूनियन बैंक में छह, केनरा बैंक में छह कर्मचारी है, यहां सबकी ड्यूटी चुनाव में लगी है।I



<!–

–>



एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें


<!–

पहले से ही सब्सक्राइबर हैं? Login

–>




© 2023-24 Amar Ujala Limited




फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है




क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें





Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version