Home Roorkee Roorkee News: बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों के काटे चालान

Roorkee News: बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों के काटे चालान

0
Roorkee News: बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों के काटे चालान


पुलिस ने नगर में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने सात मकान स्वामियों के चालान काटे। इन लोगों ने किरायेदारों का सत्यापन कराए बिना ही उनको अपने मकान को किराये पर दिया हुआ था। इस दौरान बिना लाइसेंस के मांस की दुकान चलाने वाले तीन कारोबारियों के भी चालान काटे गए।

रविवार को मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगलौर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी की टीम के साथ क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभिन्न मोहल्ले में रहने वाले किरायेदारों के मकान मालिकों द्वारा सत्यापन नहीं कराए जाने पर पुलिस ने सात मकान स्वामी के चालान काटे। इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रही दुकानों पर पहुंचकर उनके लाइसेंस की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे दुकानदार भी मिले जिन्होंने लाइसेंस नहीं बनवाए हैं। पुलिस ने ऐसे तीन मांस विक्रेताओं की दुकानों के भी चालान किए। जिन दुकानों के लाइसेंस बने हुए हैं उनके संचालकों को पुलिस ने बताया कि दुकान के अंदर और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी दुकान में लगाने की व्यवस्था की जाए। टीम में चौकी प्रभारी अकरम अहमद, कोतवाली के उप निरीक्षक मनोज कठैत, जाहिद हसन, उत्तम कुमार मौजूद रहे।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version