Home Roorkee Roorkee News: दोस्त के पिता ने की थी कार्तिक की हत्या

Roorkee News: दोस्त के पिता ने की थी कार्तिक की हत्या

0


Friend’s Father Had Murdered Karthik – Roorkee News – Roorkee News:दोस्त के पिता ने की थी कार्तिक की हत्या








































{“_id”:”65f5fb9a11c1c3fb91009947″,”slug”:”friends-father-had-murdered-karthik-roorkee-news-c-5-1-drn1030-372705-2024-03-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Roorkee News: दोस्त के पिता ने की थी कार्तिक की हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Friend's father had murdered Karthik






I-बच्चे ने आरोपी को एक महिला के साथ देख लिया था, बदनामी के डर से की वारदातI

I बालक कार्तिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बालक के एक दोस्त के पिता ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी। बालक ने आरोपी को गन्ने के खेत में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। आरोपी को आशंका थी कि बालक यह बात उसके बच्चों और गांव के अन्य लोगों को बता देगा। बदनामी के डर से उसने बालक की हत्या की थी।I

Iभगवानपुर थाने में कार्तिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर निवासी सरदार सिंह ने अपने 13 वर्षीय बेटे कार्तिक की 23 फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 25 फरवरी को कार्तिक का शव खुब्बनपुर में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। गले पर निशान से यह तय हो गया था कि मामला हत्या का है।I

Iशव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया जिसमें गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। सीओ मंगलौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कीं। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पड़ताल में पता चला कि 19 फरवरी को खुब्बनपुर में दो शादियां थीं। पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि कार्तिक अपने हम उम्र के गांव के बच्चों के साथ शादियों में घुड़चढ़ी के दौरान बरातियों के उड़ाए जाने वाले रुपयों को उठाता था।

I

Iदोनों शादियों की वीडियो फुटेज खंगालने पर कार्तिक दिन की शादी में शामिल दिखा लेकिन रात की शादी में किसी वीडियो में दिखाई नहीं दिया। इसके बाद कार्तिक के बारे में उसके दोस्तों व शादी में शामिल बैंडवाले, टेंट वाले से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बालक के दोस्तों से पता चला कि कार्तिक जान-पहचान वाले किसी भी व्यक्ति के साथ चला जाता था।I

Iएक सीसीटीवी कैमरे में कार्तिक गांव के एक व्यक्ति के साथ जाता नजर आया। व्यक्ति की पहचान अजय शर्मा के रूप में हुई जो गांव में किराये पर रहता है। उसका बेटा, कार्तिक का दोस्त था। 15 मार्च को उसे हिरासत में लिया गया। एसएसपी ने बताया कि अजय शर्मा अपने माता-पिता व दो बच्चों के साथ ग्राम खुब्बनपुर में पिछले 6 माह से अपने रिश्तेदार राजीव शर्मा के यहां किराये पर रह रहा है। उसकी पत्नी की वर्ष 2020 में मृत्यु हो चुकी है। वह अपने जानकार के माध्यम से एक महिला को 18 फरवरी को माहड़ी चौक से साथ लेकर ग्राम खुब्बनपुर में गन्ने के खेत में लेकर गया था।

I

Iवहां पास में एक खाली प्लॉट में कार्तिक और अन्य बच्चे खेल रहे थे। खेलते समय बॉल गन्ने के खेत में चली गई। बॉल कार्तिक लेने आया था तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसने कार्तिक को समझाया कि यह बात किसी को नहीं बताना लेकिन बच्चा भाग गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को डर था कि कहीं कार्तिक यह बात उसके बच्चों और गांव के अन्य लोगों को न बता दे।I

Iअगले दिन कार्तिक उसे प्राथमिक स्कूल के पास मिला। वह उसे पैसे देने के बहाने से अपने साथ गन्ने के खेत के पास बरसीन के खेत में ले गया। वहां गला दबाकर बालक की हत्या कर दी। शव को गन्ने के खेत के अंदर फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम अथाई, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम खुब्बनपुर का चालान कर जेल भेज दिया गया है।I






एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें









© 2023-24 Amar Ujala Limited




फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है







क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें







Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version