हरिद्वार-नैनीताल समेत पांचों सीटों पर पूरा नामांकन, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP- कांग्रेस सहित 63 चुनावी मैदान में उतरे

Must Read

बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका, उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े दाम; हर महीने इतने ज्यादा खर्च होंगे रुपये

उत्तराखंड में बिजली दरों में इजााफा हुआ है। इस तरह आयोग ने ऊर्जा निगम के 1872.24 करोड़...

Roorkee News: शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, घायल

शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर छह से अधिक युवकों ने अचानक ही हमला कर दिया। Source...


उत्तराखंडकी पांचों लोकसभा सीटों पर नामांकन पूरा हो गया है। हरिद्वार, नैनीताल समेत पांचों सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस समेत कुल किककिहकह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्र्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल, विजय बहुगुणा समेत अन्य भाजपा के नेताओं ने गांधी पार्क में हुई जनसभा में हुंकार भरी तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के नामांकन से पूर्व गल्ला मंडी से जुलूस की शक्ल में नामांकन परिसर तक पहुंचकर कांग्रेसियों ने अपनी ताकत दिखाई।

बुधवार को सुबह से ही भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता नामांकन के लिए तय स्थलों पर जुटना शुरू हो गए थे। भाजपा ने गांधी पार्क में सभा की। यहां केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों को सामने रखते हुए भाजपा को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की गई।

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने 12 बजकर 28 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अजय भट्ट ने चार सैटों में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक शिव अरोरा मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि देश में एक बार फिर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है।

कांग्रेस के जो प्रत्याशी चुनाव में उतारे गये हैं, उनकी जमानत बच पाना भी मुश्किल है। वहीं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा जीत इस बार जीत की हैट्रिक बनाने के साथ ही भारी मतों से जीत का रिकार्ड भी बनाएगी।

वहीं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बुधवार को नामांकन कराया। उन्होंने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके प्रस्तावक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गल्ला मंडी से निर्वाचन कार्यालय तक जुलूस निकालकर शक्ति-प्रदर्शन किया।

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने युवा प्रत्याशी को मौका दिया है। देश की जनता बदलाव चाहती है और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी दर्ज कर रिकार्ड बनाएंगे। कांग्रेस के नामांकन जुलूस में ऊधम सिंह नगर जिले समेत हल्द्वानी, नैनीताल के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

संसदीय सीट के लिए कुल दस नामांकन, आज होगी स्क्रूटनी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नामांकन के अन्तिम दिवस 27 मार्च बुधवार को 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र, निर्दलीय, जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी, अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट भारतीय जनता पार्टी, अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी, हितेश पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक निर्दलीय, प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस और अख्तर अली पुत्र अब्दुल कलीम ने बीएसपी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह के समक्ष सभी ने अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इस तरह नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए गए। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। डेजिगनेटेड रिटर्निंग ऑफिसर मनीष बिष्ट ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। 30 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे वैध प्रत्याशियों को सिंबल का आवंटन होगा।

गढ़वाल सीट पर 5 प्रत्याशियों ने करवाएं नामांकन

गढ़वाल लोकसभा सीट में नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, बसपा से धीर सिंह सहित 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन हो गए। 28 मार्च को नामाकंन पत्रों की जांच होगी। जबकि 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने 4 सैटों पर अपना नामांकन आरओ को सौंपा। उनके प्रस्तावक के तौर पर जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप रावत और विनोद दनोसी रहे। गोदियाल के नामांकन के दौरान केदारनाथ से पूर्व विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे।

गोदियाल करीब 11 बजे अपना नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पार्टी पदाधिकारी भी रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी धीर सिंह बिष्ट ने भी अपना नामांकन करवाया। उनके प्रस्तावक जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार बने। उनके नामांकन के दौरान पार्टी प्रभारी डॉ मनीराम सहित प्रदेश महासचिव सूरज मल भी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन गणेश गोदियाल, धीर सिंह बिष्ट सहित बहुजन मुक्ति पार्टी से श्याम लाल, दीपेंद्र नेगी और मुकेश प्रकाश ने निर्दलीय नामाकंन पत्र दाखिल किए। बताया कि गढ़वाल सीट पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। 28 मार्च को नामाकंन पत्रों की जांच की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Latest News

बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका, उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े दाम; हर महीने इतने ज्यादा खर्च होंगे रुपये

उत्तराखंड में बिजली दरों में इजााफा हुआ है। इस तरह आयोग ने ऊर्जा निगम के 1872.24 करोड़ के खर्चों को खारिज कर...

Roorkee News: शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, घायल

शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर छह से अधिक युवकों ने अचानक ही हमला कर दिया। Source link

चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज

कस्बा पुलिस चौकी में जहर खाने से हुई प्रशांत की मौत को लेकर उसके परिजन और अन्य लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस पर तहरीर...

More Articles Like This