Home Roorkee सेल्समैन मेडिकल संचालक के ढाई लाख लेकर फरार

सेल्समैन मेडिकल संचालक के ढाई लाख लेकर फरार

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। मेडिकल एजेंसी पर काम करने वाला एक सेल्समैन लाखों की रकम लेकर फरार हो गया। मेडिकल एजेंसी संचालक ने उसके घर पर पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। संचालक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के पास विशाल गुप्ता की मेडिकल एजेंसी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व मंगलौर निवासी एक युवक उनकी एजेंसी पर सेल्समैन के रूप में काम करने आया था। वह एजेंसी की दवाइयां और बाजार से कलेक्शन एकत्रित करता था। करीब एक माह पूर्व सेल्समैन ने एजेंसी से 60 हजार रुपये का सामान और करीब दो लाख रुपये का कलेक्शन बाजार से उठाया था। इसके बाद से वह एजेंसी पर नहीं पहुंचा। उसके मोबाइल पर कॉल की तो बंद आया। उसके घर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि वहां पर भी नहीं है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुखपाल निवासी थिथकी, मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश की जा रही है।

रुड़की। मेडिकल एजेंसी पर काम करने वाला एक सेल्समैन लाखों की रकम लेकर फरार हो गया। मेडिकल एजेंसी संचालक ने उसके घर पर पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। संचालक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के पास विशाल गुप्ता की मेडिकल एजेंसी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व मंगलौर निवासी एक युवक उनकी एजेंसी पर सेल्समैन के रूप में काम करने आया था। वह एजेंसी की दवाइयां और बाजार से कलेक्शन एकत्रित करता था। करीब एक माह पूर्व सेल्समैन ने एजेंसी से 60 हजार रुपये का सामान और करीब दो लाख रुपये का कलेक्शन बाजार से उठाया था। इसके बाद से वह एजेंसी पर नहीं पहुंचा। उसके मोबाइल पर कॉल की तो बंद आया। उसके घर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि वहां पर भी नहीं है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुखपाल निवासी थिथकी, मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version