Home Roorkee शादी में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर

शादी में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस चोरी के शक में संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा के मिलाप नगर निवासी नवीन कुमार ने बताया कि ज्वालापुर में उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी थी। वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित 23 जून को शादी समारोह में गए थे। शनिवार दोपहर घर आए तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। वह अंदर गए तो कमरों के भी ताले टूटे पड़े थे और सामान इधर-उधर बिखरा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो जेवर और नकदी गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही पड़ोसियों से जानकारी ली। मकान मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही चोरी के शक में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

रुड़की। चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस चोरी के शक में संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा के मिलाप नगर निवासी नवीन कुमार ने बताया कि ज्वालापुर में उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी थी। वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित 23 जून को शादी समारोह में गए थे। शनिवार दोपहर घर आए तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। वह अंदर गए तो कमरों के भी ताले टूटे पड़े थे और सामान इधर-उधर बिखरा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो जेवर और नकदी गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही पड़ोसियों से जानकारी ली। मकान मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही चोरी के शक में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version