Home Roorkee शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता

शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया गया। साथ ही छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे जीवन में सफल होकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की सेवा करेंगे।
बृहस्पतिवार को बीएसएम इंटर कॉलेज में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी मनोहर लाल शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हम सदैव याद रखेंगे। देश के लिए किया गया उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वालों में महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव भगत सिंह और राजगुरु आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि छात्र अगर जीवन में सफल होकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के विभिन्न पदों पर निष्पक्ष रूप से कार्य करते हैं तो उनके लिए यही सच्ची देशभक्ति होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र को सुदृढ़ करने में युवाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई कि वे देश की स्वतंत्रता और सुख शांति के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, अजय कौशिक, डॉ. अभय ढौंडियाल, अमित कपिल, डीएन पांडेय, प्रमोद कुमार और विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया गया। साथ ही छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे जीवन में सफल होकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की सेवा करेंगे।

बृहस्पतिवार को बीएसएम इंटर कॉलेज में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी मनोहर लाल शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हम सदैव याद रखेंगे। देश के लिए किया गया उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वालों में महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव भगत सिंह और राजगुरु आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि छात्र अगर जीवन में सफल होकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के विभिन्न पदों पर निष्पक्ष रूप से कार्य करते हैं तो उनके लिए यही सच्ची देशभक्ति होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र को सुदृढ़ करने में युवाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई कि वे देश की स्वतंत्रता और सुख शांति के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, अजय कौशिक, डॉ. अभय ढौंडियाल, अमित कपिल, डीएन पांडेय, प्रमोद कुमार और विनय कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version