Home Roorkee युवाओं के जोश के ट्रैक पर टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार

युवाओं के जोश के ट्रैक पर टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

लक्सर। कोरोना के खात्मे के लिए 21 जून से बिना स्लॉट के मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। बिना किसी झंझट के टीका लगना शुरू हुआ तो युवाओं के जोश के ट्रैक पर टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को लक्सर कस्बे और देहात में 13 स्थानों पर तीन हजार युवाओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। युवाओं में टीकाकरण का उत्साह देखते ही बन रहा है।
देहात क्षेत्र में शुरुआत से ही टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ रहा था। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया तो इसके नतीजे अच्छे निकले। अब लोग टीकाकरण करवाने में रुचि दिखा रहे हैं। वहीं, सोमवार से बिना स्लॉट बुक किए टीकाकरण शुरू हुआ तो युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। सोमवार को लक्सर तहसील क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 13 जगहों पर टीकाकरण शिविर लगाए गए। गर्ग धर्म कांटे पर आयोजित शिविर में नगर पालिका चेयरमैन अंबरीष गर्ग ने कहा कि भ्रांतियों को त्यागकर सभी को टीकाकरण कराना चाहिए। वैक्सीन लगवाने से किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी है। वहीं, शिविर में टीकाकरण के लिए युवाओं की सुबह से ही लंबी कतार लग गई। टीका लगवाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर राहुल गर्ग, हिमांशु, आवेग गर्ग, संयोगिता, मीनाक्षी सैनी, मोनिका राणा, व्यापार मंडल के अतुल गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, सेवाराम सिंघल, सतीश मल्होत्रा, अजय वर्मा व जसवीर चौधरी आदि मौजूद थे। टीकाकरण के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर टीकाकरण के लिए दो-दो सौ डोज भेजी गई थीं।

इन सेंटरों पर हुआ टीकाकरण
सेंटर-संख्या
गर्ग धर्म कांटा-400
बीआरसी-200
नगर पालिका-200
अग्रवाल कांप्लेक्स-250
आदर्श स्कूल-200
राधा स्वामी भवन-350
सुल्तानपुर-200
ऐथल-200
बहादरपुर-200
सीधडू-200
भोगपुर-200
दरगाहपुर-200
रायसी-200

लक्सर। कोरोना के खात्मे के लिए 21 जून से बिना स्लॉट के मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। बिना किसी झंझट के टीका लगना शुरू हुआ तो युवाओं के जोश के ट्रैक पर टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को लक्सर कस्बे और देहात में 13 स्थानों पर तीन हजार युवाओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। युवाओं में टीकाकरण का उत्साह देखते ही बन रहा है।

देहात क्षेत्र में शुरुआत से ही टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ रहा था। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया तो इसके नतीजे अच्छे निकले। अब लोग टीकाकरण करवाने में रुचि दिखा रहे हैं। वहीं, सोमवार से बिना स्लॉट बुक किए टीकाकरण शुरू हुआ तो युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। सोमवार को लक्सर तहसील क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 13 जगहों पर टीकाकरण शिविर लगाए गए। गर्ग धर्म कांटे पर आयोजित शिविर में नगर पालिका चेयरमैन अंबरीष गर्ग ने कहा कि भ्रांतियों को त्यागकर सभी को टीकाकरण कराना चाहिए। वैक्सीन लगवाने से किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी है। वहीं, शिविर में टीकाकरण के लिए युवाओं की सुबह से ही लंबी कतार लग गई। टीका लगवाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर राहुल गर्ग, हिमांशु, आवेग गर्ग, संयोगिता, मीनाक्षी सैनी, मोनिका राणा, व्यापार मंडल के अतुल गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, सेवाराम सिंघल, सतीश मल्होत्रा, अजय वर्मा व जसवीर चौधरी आदि मौजूद थे। टीकाकरण के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर टीकाकरण के लिए दो-दो सौ डोज भेजी गई थीं।



इन सेंटरों पर हुआ टीकाकरण

सेंटर-संख्या

गर्ग धर्म कांटा-400

बीआरसी-200

नगर पालिका-200

अग्रवाल कांप्लेक्स-250

आदर्श स्कूल-200

राधा स्वामी भवन-350

सुल्तानपुर-200

ऐथल-200

बहादरपुर-200

सीधडू-200

भोगपुर-200

दरगाहपुर-200

रायसी-200



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version