Home Roorkee बजरी से भरे ट्रक में लगी आग, आधा हिस्सा जलकर राख

बजरी से भरे ट्रक में लगी आग, आधा हिस्सा जलकर राख

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

लंढौरा। बजरी से भरे डंपर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
बुधवार रात को एक भारी डंपर भोगपुर से बजरी भरकर मंगलौर जा रहा था। इस बीच रुड़की-लक्सर मार्ग पर सोलानी पुल पार करने के बाद डंपर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक परिचालक ने डंपर से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। सूचना मिलते ही फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डंपर के 22 में से 14 टायर और आधा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई थी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।

लंढौरा। बजरी से भरे डंपर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

बुधवार रात को एक भारी डंपर भोगपुर से बजरी भरकर मंगलौर जा रहा था। इस बीच रुड़की-लक्सर मार्ग पर सोलानी पुल पार करने के बाद डंपर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक परिचालक ने डंपर से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। सूचना मिलते ही फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डंपर के 22 में से 14 टायर और आधा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई थी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version