Home Roorkee पालिका कर्मचारियों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

पालिका कर्मचारियों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। नगरपालिका के कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस की अतिक्रमणकारी से साठगांठ है।
मंगलवार को नगरपालिका परिषद की टीम पुलिस चौकी के पास भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के दौरान टिन शेड का कुछ हिस्सा टूटकर पुलिस चौकी में गिर गया। इसे लेकर पुलिस और नगरपालिका की टीम के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस जेसीबी और चालक को कोतवाली ले आई। इसके बाद आक्रोशित पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। साथ ही जेसीबी और चालक को छोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने जेसीबी व चालक को छोड़ने से इनकार कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने पालिका के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका में तालाबंदी कर दी। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शमशाद अहमद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम से अतिक्रमणकारी ने पुलिस के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार किया और अतिक्रमण हटाने के आदेश की प्रति भी फाड़ दी। यही नहीं, आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के साथ भी गालीगलौज की गई, जिसे लेकर महासंघ ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। बुधवार से पालिका के सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे। साथ ही नगरपालिका के कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर को भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। कस्बे की सफाई भी नहीं की जाएगी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने जेसीबी चालक से कुछ देर रुकने की बात कही थी ताकि वह सीज किए गए वाहनों को हटा सकें। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। नगरपालिका के कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस की अतिक्रमणकारी से साठगांठ है।

मंगलवार को नगरपालिका परिषद की टीम पुलिस चौकी के पास भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के दौरान टिन शेड का कुछ हिस्सा टूटकर पुलिस चौकी में गिर गया। इसे लेकर पुलिस और नगरपालिका की टीम के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस जेसीबी और चालक को कोतवाली ले आई। इसके बाद आक्रोशित पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। साथ ही जेसीबी और चालक को छोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने जेसीबी व चालक को छोड़ने से इनकार कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने पालिका के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका में तालाबंदी कर दी। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शमशाद अहमद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम से अतिक्रमणकारी ने पुलिस के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार किया और अतिक्रमण हटाने के आदेश की प्रति भी फाड़ दी। यही नहीं, आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के साथ भी गालीगलौज की गई, जिसे लेकर महासंघ ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। बुधवार से पालिका के सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे। साथ ही नगरपालिका के कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर को भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। कस्बे की सफाई भी नहीं की जाएगी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने जेसीबी चालक से कुछ देर रुकने की बात कही थी ताकि वह सीज किए गए वाहनों को हटा सकें। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version