Home Roorkee पानी को तरस रहे कस्बेवासी, प्रदर्शन कर की नारेबाजी

पानी को तरस रहे कस्बेवासी, प्रदर्शन कर की नारेबाजी

0


{“_id”:”60df552d8ebc3ed78150cda0″,”slug”:”people-of-kaliyar-yearning-for-water-roorkee-news-drn383338461″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092au093eu0928u0940 u0915u094b u0924u0930u0938 u0930u0939u0947 u0915u0938u094du092cu0947u0935u093eu0938u0940, u092au094du0930u0926u0930u094du0936u0928 u0915u0930 u0915u0940 u0928u093eu0930u0947u092cu093eu091cu0940″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पिरान कलियर। कलियर नगर वासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी पेयजल समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
पिरान कलियर में पिछले चार महीनों से जल संस्थान के ट्यूबवेल खराब होने के कारण नगर में जलापूर्ति नहीं की जा रही है। इससे नगरवासियों व जायरीनों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। जिन लोगों के घरों में पानी का कोई स्रोत नहीं है, वे बाहर हैंडपंप पर कतार में लगकर एक बाल्टी पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं, जबकि कुछ स्थानों पर नगर पंचायत की ओर से पानी के टैंकों को भेज कर जलापूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नगर वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जल संस्थान के ओवरहैंड टैंक पर जाकर जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। जलसंस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या समाधान नहीं हो पाया। जलसंस्थान के जेई हिमांशु त्यागी का कहना है कि ट्यूबवेल में फिलहाल नई मोटर डाल दी गई है। एक सप्ताह में नया ट्यूबवेल लगा दिया जाएगा। इस मौके पर खालिद साबरी, शमीम अहमद, नौमान त्यागी, महबूब, हुरमत त्यागी, अजीम सिद्दीकी, गुड्डू हाजी, समीर, आजाद, सद्दाम, मोहसिन, सलीम, अरमान और इस्तकार साबरी आदि मौजूद रहे।

पिरान कलियर। कलियर नगर वासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी पेयजल समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।

पिरान कलियर में पिछले चार महीनों से जल संस्थान के ट्यूबवेल खराब होने के कारण नगर में जलापूर्ति नहीं की जा रही है। इससे नगरवासियों व जायरीनों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। जिन लोगों के घरों में पानी का कोई स्रोत नहीं है, वे बाहर हैंडपंप पर कतार में लगकर एक बाल्टी पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं, जबकि कुछ स्थानों पर नगर पंचायत की ओर से पानी के टैंकों को भेज कर जलापूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नगर वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जल संस्थान के ओवरहैंड टैंक पर जाकर जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। जलसंस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या समाधान नहीं हो पाया। जलसंस्थान के जेई हिमांशु त्यागी का कहना है कि ट्यूबवेल में फिलहाल नई मोटर डाल दी गई है। एक सप्ताह में नया ट्यूबवेल लगा दिया जाएगा। इस मौके पर खालिद साबरी, शमीम अहमद, नौमान त्यागी, महबूब, हुरमत त्यागी, अजीम सिद्दीकी, गुड्डू हाजी, समीर, आजाद, सद्दाम, मोहसिन, सलीम, अरमान और इस्तकार साबरी आदि मौजूद रहे।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version