Home Roorkee पशु चिकित्सा परिषद की जांच टीम लक्सर पहुंची

पशु चिकित्सा परिषद की जांच टीम लक्सर पहुंची

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

लक्सर/खानपुर। लक्सर के युवक की ओर से झोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत के मामले में बृहस्पतिवार को पशु चिकित्सा परिषद की दो सदस्यीय जांच टीम ने लक्सर पहुंचकर शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए। बाद में लक्सर के पशु चिकित्साधिकारी से भी जानकारी ली।
लक्सर के केशवनगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार पुत्र बलजोर सिंह ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर खानपुर, लक्सर, रायसी, सुल्तानपुर और भिक्कमपुर आदि क्षेत्रों में झोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने देहरादून पहुंचकर विभाग के निदेशक से मिलकर शिकायती पत्र दिया था। निदेशक ने जांच के लिए राज्य पशु चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डॉ. आरएस नेगी की अगुवाई में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। बृहस्पतिवार को जांच टीम ने लक्सर पशु चिकित्सालय पहुंचकर शिकायतकर्ता संदीप से पूरे मामले की जानकारी ली और उनके बयान दर्ज किए। संदीप ने झोलाछाप चिकित्सकों की ओर से पालतू पशुओं का उपचार करने के वीडियो और फोटो आदि भी टीम को मुहैया कराए। इसके बाद टीम ने लक्सर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विरेंद्र सिंह से भी इस मामले में जानकारी ली। डॉ. विरेंद्र सिंह का कहना था कि उन्हें किसी पशुपालक की ओर से अनधिकृत डॉक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। टीम के प्रभारी डॉ. एनएस नेगी ने बताया कि जांच अभी शुरू की गई है। जांच पूरी होने में कई दिन लग सकते हैं। उनके साथ टीम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस नेगी भी थे।

लक्सर/खानपुर। लक्सर के युवक की ओर से झोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत के मामले में बृहस्पतिवार को पशु चिकित्सा परिषद की दो सदस्यीय जांच टीम ने लक्सर पहुंचकर शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए। बाद में लक्सर के पशु चिकित्साधिकारी से भी जानकारी ली।

लक्सर के केशवनगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार पुत्र बलजोर सिंह ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर खानपुर, लक्सर, रायसी, सुल्तानपुर और भिक्कमपुर आदि क्षेत्रों में झोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने देहरादून पहुंचकर विभाग के निदेशक से मिलकर शिकायती पत्र दिया था। निदेशक ने जांच के लिए राज्य पशु चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डॉ. आरएस नेगी की अगुवाई में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। बृहस्पतिवार को जांच टीम ने लक्सर पशु चिकित्सालय पहुंचकर शिकायतकर्ता संदीप से पूरे मामले की जानकारी ली और उनके बयान दर्ज किए। संदीप ने झोलाछाप चिकित्सकों की ओर से पालतू पशुओं का उपचार करने के वीडियो और फोटो आदि भी टीम को मुहैया कराए। इसके बाद टीम ने लक्सर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विरेंद्र सिंह से भी इस मामले में जानकारी ली। डॉ. विरेंद्र सिंह का कहना था कि उन्हें किसी पशुपालक की ओर से अनधिकृत डॉक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। टीम के प्रभारी डॉ. एनएस नेगी ने बताया कि जांच अभी शुरू की गई है। जांच पूरी होने में कई दिन लग सकते हैं। उनके साथ टीम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस नेगी भी थे।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version