दूसरे दिन रुड़की में 732 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Must Read

चार धाम यात्रा पर CM धामी की बड़ी बैठक, VIP दर्शन कैंसिल से लेकर दिए गए अहम आदेश, श्रद्धालुओं से क्‍या अपील की

हाइलाइट्सचारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के अनुसार दी गई तारीख के अनुसार ही दर्शन के लिए आएं.स्वास्थ्य जांच...

11 killed, several injured as lightening strikes West Bengal’s Malda

At least 11 people were killed on Thursday afternoon after being struck by lightning at various places across...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

शहर में चार टीकाकरण केंद्रों पर दूसरे दिन 732 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। इस दौरान 68 युवा वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे। दूसरे दिन शहर के चारों वैक्सीनेशन सेंटरों पर दोपहर एक बजे तक 90 प्रतिशत लोग टीका लगवा चुके थे। इसके बाद टीम के सदस्यों को बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए फोन करके बुलाना पड़ा।
मंगलवार को दूसरे दिन भी 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों में टीका लगाने का उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को सुबह बूंदाबांदी के चलते मौसम खराब हो गया था। इसके बावजूद सुबह ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच गए थे। वहीं एक दिन पहले पोर्टल में आई दिक्कतें ठीक कर ली गई थी। इसलिए केंद्रों पर बिना देरी किए युवाओं के पहुंचते ही वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया था। दूसरे दिन स्टाफ और युवाओं का तालमेल ठीकठाक रहा। यही वजह थी कि सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियमों पालन करते हुए युवा लाइन लगाकर खड़े थे। अर्बन प्रोजेक्ट मैनेजर रंजना भटनागर ने बताया कि दूसरे दिन 732 युवा वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। इसमें बीएसएम इंटर कॉलेज पर 171, रामनगर स्थित मूलराज इंटर कॉलेज में 181, आनंद स्वरूप शिशु मंदिर में 181 और गांधी शिल्प कन्या पाठशाला बीटीगंज में 191 लोगों को वैक्सीन लगी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन दोपहर करीब एक बजे तक सभी केंद्रों पर 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी। इसके बाद हर सेंटर पर 15 से 20 युवा रह गए थे। ऐसे में स्टाफ के सदस्यों ने इन लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर बुलाया। कुछ ऐसे भी लोग थे जो या तो पॉजिटिव थे या फीवर आ रहा था। वहीं कुछ महिलाएं बच्चों को स्तनपान करा रही थी। ऐसे में उन्हें वैक्सीनेशन के लिए इनकार करना पड़ा।
659 बुजुर्गों को लगी वैक्सीन
रुड़की। मंगलवार को रुड़की के सभी चार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगर निगम और सिविल अस्पताल में 659 बुजुर्गों को वैक्सीन लगी। अर्बन प्रोजेक्ट मैनेजर रंजना भटनागर ने बताया कि सभी केंद्रों पर बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं।
यहां 172 युवाओं को लगी वैक्सीन
लक्सर। बीआरसी कार्यालय पर बनवाई गई सेशन साइट पर 172 लोगों नेकोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच लिया। गौरतलब है कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्री सीमेंट कंपनी व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेशन साइट बनाकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों की वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया था। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 172 लोगों ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहन लाल तंवर ने बताया कि मंगलवार को 172 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन कराया।
—————-
झबरेड़ा में 186 ने लगवाई वैक्सीन
झबरेड़ा। कस्बे में मंगलवार को टाउन हाल में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़कर टीका लगवाया। इस दौरान 186 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान युवाओं ने कई घंटे लाइन में लगकर टीका लगवाया।

शहर में चार टीकाकरण केंद्रों पर दूसरे दिन 732 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। इस दौरान 68 युवा वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे। दूसरे दिन शहर के चारों वैक्सीनेशन सेंटरों पर दोपहर एक बजे तक 90 प्रतिशत लोग टीका लगवा चुके थे। इसके बाद टीम के सदस्यों को बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए फोन करके बुलाना पड़ा।

मंगलवार को दूसरे दिन भी 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों में टीका लगाने का उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को सुबह बूंदाबांदी के चलते मौसम खराब हो गया था। इसके बावजूद सुबह ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच गए थे। वहीं एक दिन पहले पोर्टल में आई दिक्कतें ठीक कर ली गई थी। इसलिए केंद्रों पर बिना देरी किए युवाओं के पहुंचते ही वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया था। दूसरे दिन स्टाफ और युवाओं का तालमेल ठीकठाक रहा। यही वजह थी कि सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियमों पालन करते हुए युवा लाइन लगाकर खड़े थे। अर्बन प्रोजेक्ट मैनेजर रंजना भटनागर ने बताया कि दूसरे दिन 732 युवा वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। इसमें बीएसएम इंटर कॉलेज पर 171, रामनगर स्थित मूलराज इंटर कॉलेज में 181, आनंद स्वरूप शिशु मंदिर में 181 और गांधी शिल्प कन्या पाठशाला बीटीगंज में 191 लोगों को वैक्सीन लगी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन दोपहर करीब एक बजे तक सभी केंद्रों पर 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी। इसके बाद हर सेंटर पर 15 से 20 युवा रह गए थे। ऐसे में स्टाफ के सदस्यों ने इन लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर बुलाया। कुछ ऐसे भी लोग थे जो या तो पॉजिटिव थे या फीवर आ रहा था। वहीं कुछ महिलाएं बच्चों को स्तनपान करा रही थी। ऐसे में उन्हें वैक्सीनेशन के लिए इनकार करना पड़ा।

659 बुजुर्गों को लगी वैक्सीन

रुड़की। मंगलवार को रुड़की के सभी चार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगर निगम और सिविल अस्पताल में 659 बुजुर्गों को वैक्सीन लगी। अर्बन प्रोजेक्ट मैनेजर रंजना भटनागर ने बताया कि सभी केंद्रों पर बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं।

यहां 172 युवाओं को लगी वैक्सीन

लक्सर। बीआरसी कार्यालय पर बनवाई गई सेशन साइट पर 172 लोगों नेकोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच लिया। गौरतलब है कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्री सीमेंट कंपनी व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेशन साइट बनाकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों की वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया था। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 172 लोगों ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहन लाल तंवर ने बताया कि मंगलवार को 172 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन कराया।

—————-

झबरेड़ा में 186 ने लगवाई वैक्सीन

झबरेड़ा। कस्बे में मंगलवार को टाउन हाल में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़कर टीका लगवाया। इस दौरान 186 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान युवाओं ने कई घंटे लाइन में लगकर टीका लगवाया।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चार धाम यात्रा पर CM धामी की बड़ी बैठक, VIP दर्शन कैंसिल से लेकर दिए गए अहम आदेश, श्रद्धालुओं से क्‍या अपील की

हाइलाइट्सचारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के अनुसार दी गई तारीख के अनुसार ही दर्शन के लिए आएं.स्वास्थ्य जांच...

11 killed, several injured as lightening strikes West Bengal’s Malda

At least 11 people were killed on Thursday afternoon after being struck by lightning at various places across Malda district of West Bengal,...

Baahubali: Crown Of Blood Review: SS Rajamouli’s Hurried Summer Holiday Homework On Chhota Bheem Meets Doraemon Palette Works The Best In Prabhas’s Favor!

Baahubali: Crown Of Blood Is Streaming On Disney Hotstar (Photo Credit – Youtube) Baahubali: Crown of Blood Review: Star Rating: Cast...

Reel के खेल में कहीं चले ना जाएं जेल में? केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक पुलिस रखेगी नजर

हाइलाइट्सचार धाम में वीडियो बनाने व फोटो खींचने को लेकर एसओपी जारी किया गया है.वीडियो के जरिए चार धाम को लेकर भ्रामक जानकारी...

Man sleeping on footpath in Una run over by car

A car in which a family from Ahmedabad was travelling to the Union Territory of Diu off Una coast for a holiday allegedly...

More Articles Like This