Home Roorkee टीकाकरण केंद्र पर 50 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

टीकाकरण केंद्र पर 50 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

संत निरंकारी भवन में लगाए गए टीकाकरण शिविर में करीब 50 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। युवाओं ने वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा उत्साह दिखाया।
सोमवार को संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के दिशा-निर्देश पर रुड़की शाखा के निरंकारी सत्संग भवन में टीकाकरण शिविर लगाया गया था। टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ शाखा के मुखी जगदीश चंद और नरेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए ये वैक्सीन जन-जन तक पहुंचानी चाहिए। संत निरंकारी मंडल का प्रयास है कि हर वयस्क का टीकाकरण हो जाए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी मंडल के अनुयायियों ने संक्रमित लोगों की मदद की थी। मंडल के सभी भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाकर उनको सुविधाएं मुहैया करवाई गई थीं। मरीजों को खाने-पीने से लेकर दवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। अब टीकाकरण में भी मंडल के अनुयायी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निरंकारी मंडल की ओर से टीकाकरण केंद्रों पर 14 दिवसीय लंगर की शुरुआत की गई थी। इसे चलते हुए सात दिन हो गए हैं। ये लंगर 30 सितंबर तक चलेगा। सोमवार को भवन में करीब 50 लोगों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। देर शाम तक केंद्र पर लोग वैक्सीन लगवाने आते रहे। इस मौके पर सूर्य प्रताप, अरविंद चमोला, चंद्रशेखर, देवेंद्र कुमार, अमित आहुजा, प्रशांत डबराल, नरेेश गुप्ता, डॉ. जितेंद्र सिंह, मोनिका, राजेश गुप्ता, अदिति सैनी मौजूद रहे।

संत निरंकारी भवन में लगाए गए टीकाकरण शिविर में करीब 50 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। युवाओं ने वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा उत्साह दिखाया।

सोमवार को संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के दिशा-निर्देश पर रुड़की शाखा के निरंकारी सत्संग भवन में टीकाकरण शिविर लगाया गया था। टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ शाखा के मुखी जगदीश चंद और नरेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए ये वैक्सीन जन-जन तक पहुंचानी चाहिए। संत निरंकारी मंडल का प्रयास है कि हर वयस्क का टीकाकरण हो जाए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी मंडल के अनुयायियों ने संक्रमित लोगों की मदद की थी। मंडल के सभी भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाकर उनको सुविधाएं मुहैया करवाई गई थीं। मरीजों को खाने-पीने से लेकर दवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। अब टीकाकरण में भी मंडल के अनुयायी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निरंकारी मंडल की ओर से टीकाकरण केंद्रों पर 14 दिवसीय लंगर की शुरुआत की गई थी। इसे चलते हुए सात दिन हो गए हैं। ये लंगर 30 सितंबर तक चलेगा। सोमवार को भवन में करीब 50 लोगों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। देर शाम तक केंद्र पर लोग वैक्सीन लगवाने आते रहे। इस मौके पर सूर्य प्रताप, अरविंद चमोला, चंद्रशेखर, देवेंद्र कुमार, अमित आहुजा, प्रशांत डबराल, नरेेश गुप्ता, डॉ. जितेंद्र सिंह, मोनिका, राजेश गुप्ता, अदिति सैनी मौजूद रहे।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version