Home Roorkee एनसीसी कैडेटों ने शहीदों को किया नमन

एनसीसी कैडेटों ने शहीदों को किया नमन

0


{“_id”:”6116be7b8ebc3edfb177572e”,”slug”:”ncc-cadets-pay-tribute-to-the-martyrs-roorkee-news-drn387447476″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u090fu0928u0938u0940u0938u0940 u0915u0948u0921u0947u091fu094bu0902 u0928u0947 u0936u0939u0940u0926u094bu0902 u0915u094b u0915u093fu092fu093e u0928u092eu0928″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

रुड़की बीएसएम तिराहे स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पूर्व राज्यमंत्री मनोहर
– फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बीएसएम पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया। कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की गंगनहर चौक पर रखी प्रतिमा की साफ-सफाई कर उनका माल्यार्पण किया और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन गौतम वीर ने अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेटों को स्वतंत्रता सेनानियों के देश की आजादी में अपना सबकुछ कुर्बान करने की गाथाओं से अवगत कराया। बताया कि चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर कर हमें आजादी दिलाई, इसलिए उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर सूबेदार जय सिंह, हवलदार शैलेंद्र दत्त, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, कैडेट प्रतीक गौर, रंजना थपलियाल, श्रेया भट्ट, अदिति भट्ट, मोनिका, देवांश गुलाटी और सौरभ चौधरी मौजूद रहे। संवाद

बीएसएम पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया। कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की गंगनहर चौक पर रखी प्रतिमा की साफ-सफाई कर उनका माल्यार्पण किया और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन गौतम वीर ने अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेटों को स्वतंत्रता सेनानियों के देश की आजादी में अपना सबकुछ कुर्बान करने की गाथाओं से अवगत कराया। बताया कि चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर कर हमें आजादी दिलाई, इसलिए उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर सूबेदार जय सिंह, हवलदार शैलेंद्र दत्त, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, कैडेट प्रतीक गौर, रंजना थपलियाल, श्रेया भट्ट, अदिति भट्ट, मोनिका, देवांश गुलाटी और सौरभ चौधरी मौजूद रहे। संवाद



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version