Home Roorkee एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास में फरार आरोपी दबोचा

एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास में फरार आरोपी दबोचा

0


रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एटीएम चोरी करने के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी।
– फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एटीएमतोड़कर चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस 16 जनवरी की रात गश्त कर रही थी। पुलिस जैसे ही एसडीएम चौक पर पहुंची तो एटीएम के बाहर कुछ संदिग्ध खड़े थे, जबकि उनके कुछ साथी अंदर एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी थी। साथ ही कार से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर एक बदमाश तफीम निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में अपने पांच साथियों के नाम बताए थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा था, जबकि एक आरोपी जाहिद हसन निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी पलवल में है। इस पर पुलिस टीम पलवल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर रुड़की ले आई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एटीएमतोड़कर चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस 16 जनवरी की रात गश्त कर रही थी। पुलिस जैसे ही एसडीएम चौक पर पहुंची तो एटीएम के बाहर कुछ संदिग्ध खड़े थे, जबकि उनके कुछ साथी अंदर एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी थी। साथ ही कार से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर एक बदमाश तफीम निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में अपने पांच साथियों के नाम बताए थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा था, जबकि एक आरोपी जाहिद हसन निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी पलवल में है। इस पर पुलिस टीम पलवल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर रुड़की ले आई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version