Home Roorkee उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BSP ने भी उतारे उम्मीदवार, जानिए पांचों...

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BSP ने भी उतारे उम्मीदवार, जानिए पांचों सीटों के कौन हैं प्रत्याशी

0
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BSP ने भी उतारे उम्मीदवार, जानिए पांचों सीटों के कौन हैं प्रत्याशी


ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयार हैं। बीजेपी कांग्रेस के बाद अब बीएसएपी ने भी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। उत्तराखंड की पांचाों लोकसभा सीटों पर बीएसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी का दावा है कि बीएसपी पांचों सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। 

बीएसपी की ओर से जारी सूची में टिहरी सीट से नीम चंद्र छुरियाल और गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट, जबकि हरिद्वार सीट से जमील अहमद को टिकट दिया गया है। कुमाऊं में अल्मोड़ा संसदीय सीट से नारायण राम और नैनीताल सीट से अख्तर अली माहीगिर पर दांव खेला गया है। 

टिहरी

भाजपा माला राज्यलक्ष्मी शाह, कांग्रेसजोत सिंह गुनसोला, बसपानेमचंद छुरियाल, निर्दलीय बॉबी पंवार

हरिद्वार

भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेसवीरेंद्र सिंह रावत बसपाभावना पांडे, यूकेडी मोहन असवाल

गढ़वाल

भाजपा अनिल बलूनी कांग्रेसगणेश गोदियाल, बसपाधीर सिंह बिष्ट,यूकेडी आशुतोष नेगी

नैनीताल

भाजपा अजय भट़ट, कांग्रेस प्रकाश जोशी, यूकेडी शिव सिंह रावत, बसपा अभी तय नहीं

अल्मोड़ा

भाजपा अजय टम्टा, कांग्रेस प्रदीप टम्टा, बसपा नारायण राम,यूकेडी अर्जुन देव

त्रिवेंद्र, बलूनी, माला, गुनसोला समेत 17 ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव नामांकन के क्रम में मंगलवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के साथ ही माला राज्य लक्ष्मी और जोत सिंह गुनसोला समेत – प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है, अब तक प्रदेश में 26 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version