Home Roorkee इंटरमीडियट में शुवांशु ने मारी बाजी

इंटरमीडियट में शुवांशु ने मारी बाजी

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। शनिवार को आईएससी ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया। रुड़की में आईएससी के एकमात्र सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुवांशु ने 12वीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है, जबकि हाईस्कूल में ग्रेस सैमुअल, देवयानी शर्मा और मार्क सैमुअल ने 88 फीसदी अंक पाकर टॉप किया।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 12वीं (आईएससी) और 10वीं (आईसीएसई) के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बोर्ड से संबद्ध रुड़की में केवल सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। यहां पर कक्षा 10 में साठ और इंटर में 50 बच्चे पंजीकृत थे। स्कूल के प्रधानाचार्य ओसी सैमुअल ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में सीआईएससीई के निर्देशानुसार परीक्षाफल के लिए अलग-अलग बोर्डों ने अपना फार्मूला निकाला। इसके आधार पर 10हीं में ग्रेस सैमुअल, देवयानी शर्मा और मार्क सैमुअल ने 88 फीसदी अंक प्राप्त किए, जबकि इंटर साइंस में शुवांशु ने 93 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है। इसके अलावा सेन अंजुम ने 88, खुशी सैनी ने 86 फीसदी अंक प्राप्त किए। कॉमर्स वर्ग में चिराग मित्तल ने 89 फीसदी अंक प्राप्त किए।
——————

रुड़की। शनिवार को आईएससी ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया। रुड़की में आईएससी के एकमात्र सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुवांशु ने 12वीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है, जबकि हाईस्कूल में ग्रेस सैमुअल, देवयानी शर्मा और मार्क सैमुअल ने 88 फीसदी अंक पाकर टॉप किया।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 12वीं (आईएससी) और 10वीं (आईसीएसई) के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बोर्ड से संबद्ध रुड़की में केवल सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। यहां पर कक्षा 10 में साठ और इंटर में 50 बच्चे पंजीकृत थे। स्कूल के प्रधानाचार्य ओसी सैमुअल ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में सीआईएससीई के निर्देशानुसार परीक्षाफल के लिए अलग-अलग बोर्डों ने अपना फार्मूला निकाला। इसके आधार पर 10हीं में ग्रेस सैमुअल, देवयानी शर्मा और मार्क सैमुअल ने 88 फीसदी अंक प्राप्त किए, जबकि इंटर साइंस में शुवांशु ने 93 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है। इसके अलावा सेन अंजुम ने 88, खुशी सैनी ने 86 फीसदी अंक प्राप्त किए। कॉमर्स वर्ग में चिराग मित्तल ने 89 फीसदी अंक प्राप्त किए।

——————



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version