Home The National मानसून ने केरल में दी दस्तक, हो रही है बारिश,7 दिन की...

मानसून ने केरल में दी दस्तक, हो रही है बारिश,7 दिन की देरी से पहुंचा मानसून

0
Monsoon knocked in Kerala

नई दिल्ली ।     एक सप्ताह की देरी के बाद मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मानसून ने सात दिन की देरी के बाद शनिवार को केरल पहुंच गया है। यह अधिकतर 1 जून को केरल से टकराता है। इस समय केरल में बारिश हाे रही है।
केरल राज्य के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके शाम को तेज होने की उम्मीद है। इस बीच, स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा।

IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मॉनसून ने आज केरल में दस्तक दे दी है। केरल के तमाम इलाकों में अच्छी बारिश शुरू हो गई है। वैसे मॉनसून में देरी का सीजन में बारिश से कोई संबंध नहीं है। यह आवश्यक नहीं कि मॉनसून के दस्तक देने में देरी से सीजन में बारिश भी कम होगी। आपको बताते जाए कि केरल इस देरी की वजह से देश के दूसरे हिस्सों में भी मॉनसून देरी से पहुंचेगा।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version