Roorkee News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चौपाल में बताईं समस्याए

Must Read

क्षत्रिय विकास महासभा उत्तराखंड ने किया पौधरोपण

रुड़की। पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा उत्तराखंड ने नहर किनारे पौधरोपण किया। महासभा के अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान...


विलेज डेवलपमेंट सोसायटी एवं फोर्सेज की ओर से ग्राम डाडा जलालपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

विलेज डेवलपमेंट सोसायटी एवं फाॅर्सेज की ओर से ग्राम डाडा जलालपुर में बाल देखरेख और विकास पर चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान 32 महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के विषय पर भी चर्चा की गई।

शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबीता ने कहा कि केंद्रों में स्थान कम होने के कारण बच्चे ज्यादा समय नहीं रुक पाते। केंद्रों में बच्चों को बैठाने व खिलाने के लिए समुचित सामग्री नहीं है। अधिकतर केंद्रों में पंखा, पानी, शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। इसी कारण बच्चे केंद्रों में नहीं आते। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्यावती का कहना है कि बच्चों को खाद्य सामग्री उनके पसंद के अनुरूप मिलनी चाहिए ताकि बच्चे उसे चाव से खा सकें।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबलेश रानी का कहना है कि हर आंगनबाड़ी के पास अपना केंद्र होना चहिए। वहीं केंद्र में आने के लिए समुचित रास्ता भी हो। चौपाल में विलेज डेवलपमेंट सोसायटी संस्था के निदेशक राज बहादुर सैनी, आरती राणा, काजल कश्यप, विपिन कुमार, डोली सैनी, प्रधानाध्यापक अंसार खा, नेहरू शर्मा, शेर सिंह, रविंद्र कुमार, सनी कुमार, कुंवर पाल सिंह, अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Latest News

क्षत्रिय विकास महासभा उत्तराखंड ने किया पौधरोपण

रुड़की। पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा उत्तराखंड ने नहर किनारे पौधरोपण किया। महासभा के अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान...

गाडा अंजुमन चुनाव बहिष्कार करेगी

भगवानपुर, संवाददाता। कस्बे में रविवार को ऑल इंडिया गाडा अंजुमन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में छह सितम्बर को सहारनपुर में होने वाले...

More Articles Like This