04:54 PM, 25-Jan-2022
उत्तराखंड में आप उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है।
03:47 PM, 25-Jan-2022
लोगों को भ्रमित करने के लिए की गई 500 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा: धामी
उत्तराखंड में कांग्रेस ने सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां किसी भी राज्य में वे ऐसी व्यवस्था नहीं कर पाए हैं। उन्होंने लोगों को भ्रमित करने के लिए ये घोषणा पत्र में डाला है।
02:44 PM, 25-Jan-2022
27 जनवरी को राहुल गांधी आएंगे पंजाब
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे और 117 उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे।
01:45 PM, 25-Jan-2022
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
हरिद्वार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नामांकन में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि हम अपनी जीत के प्रति पूर्णत: आश्वस्त हैं, हरिद्वार में हमारी पिछली बार से भी अधिक सीटें आने वाली हैं।
01:19 PM, 25-Jan-2022
हरीश रावत का टिकट फाइनल होने के बाद क्या करेंगे रणजीत रावत
रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का टिकट फाइनल होने पर अब सबकी निगाहें रणजीत रावत पर टिक गई हैं। उनके निर्दलीय या पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि रणजीत रावत अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर हारने के बाद रणजीत रावत रामनगर में पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
12:13 PM, 25-Jan-2022
Punjab Election : मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
ड्रग्स केस में फंसे पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत रद्द होने के अगले ही दिन मोहाली क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। टीम ने शिरोमणि अकाली दल के नेता के अमृतसर-चंडीगढ़ समेत छह ठिकानों पर मंगलवार को रेड की। इस दौरान पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा और स्थानीय पुलिस को भी ऑपरेशन की सूचना नहीं दी। हालांकि रेड में टीम को कोई सफलता नहीं मिली। पिछले साल 20 दिसंबर को बिक्रम मजीठिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मोहाली में केस दर्ज किया गया था। मामले में गिरफ्तारी की आशंका के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट का रुख किया था। मजीठिया ने दावा किया था कि उनके खिलाफ ये केस राजनीतिक रंजिश में दर्ज किया गया है।
10:01 AM, 25-Jan-2022
Punjab Election : कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर रार
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर रार बढ़ता जा रहा है। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ के बीच प्रत्याशियों के नामों पर सहमति नहीं बन रही है। यही कारण है कि सोमवार देर शाम इस संबंध में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की हुई वर्चुअल मीटिंग में चन्नी शामिल नहीं हुए। इसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने समिति की बैठक रद्द कर दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी और अजय माकन की सब कमेटी को कहा गया है कि वह प्रत्याशी के नामों पर सहमति बनवाकर दोबारा लिस्ट समिति के सामने रखें।
10:00 AM, 25-Jan-2022
Uttarakhand Chunav: कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। अनुकृति गुसाईं को पार्टी ने लैंसडाउन से उम्मीदवार बनाया है।
09:58 AM, 25-Jan-2022
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भरा नामांकन
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर सोमवार को जारी रहा। आज विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। सोमवार को देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन भरा। इन चुनावों में भी वह रायपुर क्षेत्र से मैदान में उतर रहे हैं।
09:56 AM, 25-Jan-2022
Uttarakhand Election: कांग्रेस की घोषणा- 500 से ऊपर नहीं जाएंगे गैस सिलिंडर के दाम
राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने टुकड़ों में अपने घोषणापत्र को जनता के बीच रखने की शुरुआत कर दी है। पहले फेज में चार प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। इसके तहत राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में उपलबध कराया जाएगा। अतिरिक्त भार राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही पांच लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रुपये की स्वालंबन राशि देने और चार लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है। एक अन्य घोषणा के तहत राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए हर गांव, हर द्वार तक पहुंचाने का वादा किया गया है।
09:41 AM, 25-Jan-2022
Assembly Election 2022 Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बोले- लोगों को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस ने की 500 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा
Punjab Election : बिना आज्ञा छपवाई प्रचार सामग्री हटेगी
इस बार प्रत्याशियों को अपनी प्रचार सामग्री छपवाने के लिए पहले जिला प्रशासन कम चुनाव अधिकारियों से परमिशन लेनी होगी। तभी वह अपने छपवाए गए पोस्टों या फिर प्रचार सामग्री को लोगों तक पहुंचा पाएंगे। एसा चुनाव आयोग की हिदायतों पर इसलिए किया जा रहा है। यह इसलिए किया जा रहा है कि कोई भी प्रत्याशी एक दूसरे के साथ लागत बाजी के कारण समाज में घृणा न फैला सके। जालंधर में जिला प्रशासन कमं चुनाव अधिकारियों ने अलग-अलग विभागों से कर्मचारियों और अधिकारियों की टीमें बनाकर तीन शिफ्टें बनाई हैं। यह टीमें अपनीड-अपनी शिफ्ट में चौबीस घंटे सोशल मीडिया से लेकर मैनुअल तरीके से प्रचारित प्रसारित की जा रही चुनाव सामग्री पर नजर रख रही है।