शादी में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर

Must Read


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस चोरी के शक में संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा के मिलाप नगर निवासी नवीन कुमार ने बताया कि ज्वालापुर में उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी थी। वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित 23 जून को शादी समारोह में गए थे। शनिवार दोपहर घर आए तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। वह अंदर गए तो कमरों के भी ताले टूटे पड़े थे और सामान इधर-उधर बिखरा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो जेवर और नकदी गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही पड़ोसियों से जानकारी ली। मकान मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही चोरी के शक में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

रुड़की। चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस चोरी के शक में संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा के मिलाप नगर निवासी नवीन कुमार ने बताया कि ज्वालापुर में उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी थी। वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित 23 जून को शादी समारोह में गए थे। शनिवार दोपहर घर आए तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। वह अंदर गए तो कमरों के भी ताले टूटे पड़े थे और सामान इधर-उधर बिखरा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो जेवर और नकदी गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही पड़ोसियों से जानकारी ली। मकान मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही चोरी के शक में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Latest News

नेताओं-अफसरों की मेहनत भी हुई फेल, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत की क्या वजह?

नतीजा यह है कि जहां राज्य के मतदान प्रतिशत को 75 के आंकड़े पर लाने के दावे किए...

देश का भविष्य युवाओं पर टिका है: डॉ. गर्ग

रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा... Source link...

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार...

More Articles Like This