लक्सर में आज किसानों की महापंचायत, भरेंगे हुंकार

Must Read

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण...


{“_id”:”614a26e58ebc3e7fd851cde3″,”slug”:”farmers-mahapanchayat-in-laksar-today-roorkee-news-drn3911153135″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0932u0915u094du0938u0930 u092eu0947u0902 u0906u091c u0915u093fu0938u093eu0928u094bu0902 u0915u0940 u092eu0939u093eu092au0902u091au093eu092fu0924, u092du0930u0947u0902u0917u0947 u0939u0941u0902u0915u093eu0930″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लक्सर में 22 सितंबर को महापंचायत होगी। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे। मंगलवार को महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों ने जगह-जगह बैठक कर रणनीति तैयार की। इस दौरान महापंचायत में किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन रोड़ की ओर से महापंचायत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय किया गया कि सभी आसपास क्षेत्र के किसान नगला इमरती में फ्लाईओवर के नीचे एकत्र होंगे और यहां से लक्सर के लिए कूच करेंगे। बैठक में भाकियू रोड़ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि लक्सर में होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक होगी, जिसमें यूपी और हरियाणा के किसान भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने के लिए किसानों का एकजुट होना जरूरी है। जब तक सरकारें किसानों के हित में काम नहीं करेंगी, तब तक किसान धरना प्रदर्शन जारी रखेगा। उन्होंने किसानों से भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नाजिम अली, युवा जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाह, महेंद्र सैनी, कारी शहजाद, प्रधान रियासत, मुुबारिक अली, सतीश सैनी, उदयराज, प्रदीप त्यागी, इंदर सिंह रोड़, पवन रोड़, धर्मेंद्र, छोटा, रणधीर, इरशाद प्रधान, कारी प्रधान, अनीस प्रधान और बलजोर सिंह आदि मौजूद रहे।

रुड़की। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लक्सर में 22 सितंबर को महापंचायत होगी। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे। मंगलवार को महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों ने जगह-जगह बैठक कर रणनीति तैयार की। इस दौरान महापंचायत में किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन रोड़ की ओर से महापंचायत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय किया गया कि सभी आसपास क्षेत्र के किसान नगला इमरती में फ्लाईओवर के नीचे एकत्र होंगे और यहां से लक्सर के लिए कूच करेंगे। बैठक में भाकियू रोड़ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि लक्सर में होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक होगी, जिसमें यूपी और हरियाणा के किसान भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने के लिए किसानों का एकजुट होना जरूरी है। जब तक सरकारें किसानों के हित में काम नहीं करेंगी, तब तक किसान धरना प्रदर्शन जारी रखेगा। उन्होंने किसानों से भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नाजिम अली, युवा जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाह, महेंद्र सैनी, कारी शहजाद, प्रधान रियासत, मुुबारिक अली, सतीश सैनी, उदयराज, प्रदीप त्यागी, इंदर सिंह रोड़, पवन रोड़, धर्मेंद्र, छोटा, रणधीर, इरशाद प्रधान, कारी प्रधान, अनीस प्रधान और बलजोर सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला है। ऊर्जा निगम की ओर...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण के दौरान मतदान हो चुका...

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 52 जगह जंगल धधके, जंगलों की आग से बढ़ी परेशानी

ग्यारह लाख 30 हजार से ज्यादा मूल्य की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। उधर, देहरादून में सोमवार को एसडीओ उदय गौड़...

More Articles Like This