लक्सर मिल ने किया 34 करोड़ का भुगतान

Must Read

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

लक्सर शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का 34 करोड़ 12 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। शुगर मिल ने भुगतान का चेक गन्ना समिति को भेज दिया है। उधर, समिति की ओर से भुगतान राशि को किसानों के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लक्सर शुगर मिल ने मंगलवार को अपने नवीन पेराई सत्र का 16 से 28 फरवरी तक का भुगतान 34 करोड़ 12 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। प्रधान प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि मिल की ओर से गन्ना भुगतान का चेक गन्ना विकास समिति लक्सर को भेज दिया है। लक्सर गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव गौतम सिंह नेगी ने बताया कि चेक को बैंक में लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शुगर मिल ने मंगलवार को पेराई सत्र की बंदी के लिए पहला नोटिस जारी कर दिया है। मंगलवार को लक्सर शुगर मिलने अपनी पेराई सत्र बंदी का पहला नोटिस जारी कर पेराई सत्र समाप्त करने की तैयारी शुरू कर दी। मिल के गन्ना महाप्रबंधक पवन ढिंगरा ने बताया कि कई दिन से शुगर मिल में लगातार नो केन की स्थिति बनी हुई है। बताया कि इंडेंट जारी कर मिल गेट सहित सभी केंद्रों पर फ्री खरीद करवाई जा रही है। उधर, गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव गौतम सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को समय पर अपना गन्ना शुगर मिल में आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। शुगर मिल प्रबंधन से वार्ता की गई है कि जब तक किसानों का तमाम गन्ना आपूर्ति नहीं हो जाता, तब तक मिल का पेराई सत्र समाप्त नहीं किया जाए।

लक्सर शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का 34 करोड़ 12 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। शुगर मिल ने भुगतान का चेक गन्ना समिति को भेज दिया है। उधर, समिति की ओर से भुगतान राशि को किसानों के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लक्सर शुगर मिल ने मंगलवार को अपने नवीन पेराई सत्र का 16 से 28 फरवरी तक का भुगतान 34 करोड़ 12 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। प्रधान प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि मिल की ओर से गन्ना भुगतान का चेक गन्ना विकास समिति लक्सर को भेज दिया है। लक्सर गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव गौतम सिंह नेगी ने बताया कि चेक को बैंक में लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शुगर मिल ने मंगलवार को पेराई सत्र की बंदी के लिए पहला नोटिस जारी कर दिया है। मंगलवार को लक्सर शुगर मिलने अपनी पेराई सत्र बंदी का पहला नोटिस जारी कर पेराई सत्र समाप्त करने की तैयारी शुरू कर दी। मिल के गन्ना महाप्रबंधक पवन ढिंगरा ने बताया कि कई दिन से शुगर मिल में लगातार नो केन की स्थिति बनी हुई है। बताया कि इंडेंट जारी कर मिल गेट सहित सभी केंद्रों पर फ्री खरीद करवाई जा रही है। उधर, गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव गौतम सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को समय पर अपना गन्ना शुगर मिल में आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। शुगर मिल प्रबंधन से वार्ता की गई है कि जब तक किसानों का तमाम गन्ना आपूर्ति नहीं हो जाता, तब तक मिल का पेराई सत्र समाप्त नहीं किया जाए।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला है। ऊर्जा निगम की ओर...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण के दौरान मतदान हो चुका...

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 52 जगह जंगल धधके, जंगलों की आग से बढ़ी परेशानी

ग्यारह लाख 30 हजार से ज्यादा मूल्य की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। उधर, देहरादून में सोमवार को एसडीओ उदय गौड़...

More Articles Like This