Home Roorkee रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से सात लाख की...

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से सात लाख की ठगी

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एक युवती से परिचित युवक ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि युवक ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। युवती ज्वाइनिंग करने के लिए रेलवे के ऑफिस पहुंची तो उसे फर्जीवाड़े का पता चला। पीड़ित युवती ने अपनी रकम वापस मांगी तो युवक ने देने से इनकार कर दिया। युवती की ओर से युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहनपुरा निवासी पूजा ने बताया कि लक्सर निवासी एक युवक उसका परिचित है। उसने बताया था कि उसकी रेलवे के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है और वह रेलवे में उसकी नौकरी लगवा देगा। बताया था कि रेलवे के फार्म निकलने वाले हैं और वह उसे नौकरी दिलवा देगा। युवती ने उसके झांसे में आकर परिजनों को रेलवे में नौकरी लगवाने की जानकारी दी। इस पर युवती के परिजन रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए तैयार हो गए। युवक ने परिजनों को बताया कि नौकरी लगवाने की एवज में सात लाख रुपये लगेंगे। युवती के परिजन सात लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद उसने युवती का रेलवे का फार्म भरवाया। इसके बाद उसने सात लाख रुपये ले लिए। कुछ माह बाद उसने युवती को रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। इसके बाद युवती रेलवे ऑफिस ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंची, जहां पता चला कि ऐसी कोई भर्ती रेलवे में नहीं निकली है और ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। यह बात युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को बताई। परिजनों ने युवक से बात की और अपनी रकम वापस मांगी। इस पर युवक बहानेबाजी करने लगा। आरोप है कि युवक रुपये वापस मांगने पर धमकी दे रहा है। युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। युवक ने कुछ रुपये युवती को वापस कर दिए हैं।

एक युवती से परिचित युवक ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि युवक ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। युवती ज्वाइनिंग करने के लिए रेलवे के ऑफिस पहुंची तो उसे फर्जीवाड़े का पता चला। पीड़ित युवती ने अपनी रकम वापस मांगी तो युवक ने देने से इनकार कर दिया। युवती की ओर से युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहनपुरा निवासी पूजा ने बताया कि लक्सर निवासी एक युवक उसका परिचित है। उसने बताया था कि उसकी रेलवे के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है और वह रेलवे में उसकी नौकरी लगवा देगा। बताया था कि रेलवे के फार्म निकलने वाले हैं और वह उसे नौकरी दिलवा देगा। युवती ने उसके झांसे में आकर परिजनों को रेलवे में नौकरी लगवाने की जानकारी दी। इस पर युवती के परिजन रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए तैयार हो गए। युवक ने परिजनों को बताया कि नौकरी लगवाने की एवज में सात लाख रुपये लगेंगे। युवती के परिजन सात लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद उसने युवती का रेलवे का फार्म भरवाया। इसके बाद उसने सात लाख रुपये ले लिए। कुछ माह बाद उसने युवती को रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। इसके बाद युवती रेलवे ऑफिस ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंची, जहां पता चला कि ऐसी कोई भर्ती रेलवे में नहीं निकली है और ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। यह बात युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को बताई। परिजनों ने युवक से बात की और अपनी रकम वापस मांगी। इस पर युवक बहानेबाजी करने लगा। आरोप है कि युवक रुपये वापस मांगने पर धमकी दे रहा है। युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। युवक ने कुछ रुपये युवती को वापस कर दिए हैं।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version