रुड़की में कोरोना से कॉलेज संचालक और एक बुजुर्ग की मौत

Must Read


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रुड़की में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही लोगों की जिंदगी लील रहा है। रुड़की में कोरोना से एक कॉलेज के संचालक और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। कॉलेज संचालक की मौत से लोगों में दहशत है। वहीं, मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। उधर, रुड़की, भगवानपुर और नारसन में 239 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी लोगों को आईसोलेट किया गया है।
रुड़की और देहात में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी है तो लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को कोरोना ने शहर में दो लोगों की जिंदगी लील ली, जिससे शहर में और दहशत फैल गई। रविवार को रुड़की निवासी 38 वर्षीय कॉलेज संचालक की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद सुबह उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई। वह अपनी गाड़ी से रुड़की के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, लेकिन यहां पर बेड नहीं मिला। इसके बाद वह भगवानपुर के एक अस्पताल में पहुंचे, यहां भी उन्हें भर्ती नहीं किया गया। सही समय पर उपचार न मिलने पर उनकी मौत हो गई। वहीं, रामनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। जबकि रविवार को रुड़की में 202, नारसन में 13 और भगवानपुर में 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही गाइडलाइन का पालन करें।
जांच रिपोर्ट देरी से मिलने पर हंगामा
रुड़की। कोरोना जांच रिपोर्ट देरी से मिलने पर लोगों ने लैब के बाहर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में निजी लैब पर कोरोना की जांच की जा रही है। पिछले चार-पांच दिन पहले कुछ लोगों ने लैब पर कोरोना जांच कराई थी। लोग रोजाना अपनी कोरोना रिपोर्ट लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। इससे नाराज लोगों ने रविवार को लैब के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। लैब संचालक को रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए।
कांस्टेबल निकला पॉजिटिव
झबरेड़ा। इकबालपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद पुलिस चौकी को सैनिटाइज करवाया गया। इकबालपुर पुलिस चौकी में स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था। रविवार को एक कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि कांस्टेबल के पॉजिटिव निकलने पर उसे आईसोलेट कर दिया गया है। साथ ही अन्य स्टाफ को मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

रुड़की में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही लोगों की जिंदगी लील रहा है। रुड़की में कोरोना से एक कॉलेज के संचालक और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। कॉलेज संचालक की मौत से लोगों में दहशत है। वहीं, मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। उधर, रुड़की, भगवानपुर और नारसन में 239 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी लोगों को आईसोलेट किया गया है।

रुड़की और देहात में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी है तो लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को कोरोना ने शहर में दो लोगों की जिंदगी लील ली, जिससे शहर में और दहशत फैल गई। रविवार को रुड़की निवासी 38 वर्षीय कॉलेज संचालक की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद सुबह उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई। वह अपनी गाड़ी से रुड़की के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, लेकिन यहां पर बेड नहीं मिला। इसके बाद वह भगवानपुर के एक अस्पताल में पहुंचे, यहां भी उन्हें भर्ती नहीं किया गया। सही समय पर उपचार न मिलने पर उनकी मौत हो गई। वहीं, रामनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। जबकि रविवार को रुड़की में 202, नारसन में 13 और भगवानपुर में 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही गाइडलाइन का पालन करें।

जांच रिपोर्ट देरी से मिलने पर हंगामा

रुड़की। कोरोना जांच रिपोर्ट देरी से मिलने पर लोगों ने लैब के बाहर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में निजी लैब पर कोरोना की जांच की जा रही है। पिछले चार-पांच दिन पहले कुछ लोगों ने लैब पर कोरोना जांच कराई थी। लोग रोजाना अपनी कोरोना रिपोर्ट लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। इससे नाराज लोगों ने रविवार को लैब के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। लैब संचालक को रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए।

कांस्टेबल निकला पॉजिटिव

झबरेड़ा। इकबालपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद पुलिस चौकी को सैनिटाइज करवाया गया। इकबालपुर पुलिस चौकी में स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था। रविवार को एक कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि कांस्टेबल के पॉजिटिव निकलने पर उसे आईसोलेट कर दिया गया है। साथ ही अन्य स्टाफ को मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Latest News

नेताओं-अफसरों की मेहनत भी हुई फेल, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत की क्या वजह?

नतीजा यह है कि जहां राज्य के मतदान प्रतिशत को 75 के आंकड़े पर लाने के दावे किए...

देश का भविष्य युवाओं पर टिका है: डॉ. गर्ग

रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा... Source link...

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार...

More Articles Like This