फ्लाईओवर में आई दरार, हादसा होने का खतरा

Must Read


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रेलवे ओवरब्रिज के एक पिलर के ऊपर वाले हिस्से में दरार आ गई, जिससे हादसे का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के निर्देश पर ठेकेदार ने पिलर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्सर कस्बे में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाया गया है। कुछ दिन पहले रेलवे ओवरब्रिज के दक्षिणी दिशा की ओर के एक पिलर के ऊपर वाले हिस्से में दरार आ गई। नगरवासियों ने मामले की शिकायत लक्सर एसडीएम से की थी। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। उन्होंने दरार को मामूली क्रैक मानते हुए इसकी मरम्मत कराने की बात कही थी। साथ ही ठेकेदार को पिलर की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को पिलकर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह का कहना है कि फिलहाल प्राथमिक तौर पर मम्मरत कराई जा रही है। इसके बाद कमेटी को रिपोर्ट भेजकर एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। उधर, नगरवासियों का कहना है कि पुल की देखभाल नहीं होने के चलते इसमें कई जगह दरारें आ चुकी हैं। इससे कस्बावासियों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है।

रेलवे ओवरब्रिज के एक पिलर के ऊपर वाले हिस्से में दरार आ गई, जिससे हादसे का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के निर्देश पर ठेकेदार ने पिलर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्सर कस्बे में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाया गया है। कुछ दिन पहले रेलवे ओवरब्रिज के दक्षिणी दिशा की ओर के एक पिलर के ऊपर वाले हिस्से में दरार आ गई। नगरवासियों ने मामले की शिकायत लक्सर एसडीएम से की थी। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। उन्होंने दरार को मामूली क्रैक मानते हुए इसकी मरम्मत कराने की बात कही थी। साथ ही ठेकेदार को पिलर की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे।

सोमवार को पिलकर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह का कहना है कि फिलहाल प्राथमिक तौर पर मम्मरत कराई जा रही है। इसके बाद कमेटी को रिपोर्ट भेजकर एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। उधर, नगरवासियों का कहना है कि पुल की देखभाल नहीं होने के चलते इसमें कई जगह दरारें आ चुकी हैं। इससे कस्बावासियों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

नेताओं-अफसरों की मेहनत भी हुई फेल, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत की क्या वजह?

नतीजा यह है कि जहां राज्य के मतदान प्रतिशत को 75 के आंकड़े पर लाने के दावे किए...

देश का भविष्य युवाओं पर टिका है: डॉ. गर्ग

रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा... Source link...

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार...

More Articles Like This