पालिका कर्मचारियों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

Must Read

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री...

राम मंदिर, यूसीसी और धारा 370, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-कांग्रेस दे हिसाब

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं देते हैं, लेकिन वो पक्के बनिया हैं,...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। नगरपालिका के कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस की अतिक्रमणकारी से साठगांठ है।
मंगलवार को नगरपालिका परिषद की टीम पुलिस चौकी के पास भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के दौरान टिन शेड का कुछ हिस्सा टूटकर पुलिस चौकी में गिर गया। इसे लेकर पुलिस और नगरपालिका की टीम के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस जेसीबी और चालक को कोतवाली ले आई। इसके बाद आक्रोशित पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। साथ ही जेसीबी और चालक को छोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने जेसीबी व चालक को छोड़ने से इनकार कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने पालिका के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका में तालाबंदी कर दी। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शमशाद अहमद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम से अतिक्रमणकारी ने पुलिस के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार किया और अतिक्रमण हटाने के आदेश की प्रति भी फाड़ दी। यही नहीं, आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के साथ भी गालीगलौज की गई, जिसे लेकर महासंघ ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। बुधवार से पालिका के सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे। साथ ही नगरपालिका के कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर को भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। कस्बे की सफाई भी नहीं की जाएगी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने जेसीबी चालक से कुछ देर रुकने की बात कही थी ताकि वह सीज किए गए वाहनों को हटा सकें। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। नगरपालिका के कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस की अतिक्रमणकारी से साठगांठ है।

मंगलवार को नगरपालिका परिषद की टीम पुलिस चौकी के पास भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के दौरान टिन शेड का कुछ हिस्सा टूटकर पुलिस चौकी में गिर गया। इसे लेकर पुलिस और नगरपालिका की टीम के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस जेसीबी और चालक को कोतवाली ले आई। इसके बाद आक्रोशित पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। साथ ही जेसीबी और चालक को छोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने जेसीबी व चालक को छोड़ने से इनकार कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने पालिका के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका में तालाबंदी कर दी। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शमशाद अहमद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम से अतिक्रमणकारी ने पुलिस के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार किया और अतिक्रमण हटाने के आदेश की प्रति भी फाड़ दी। यही नहीं, आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के साथ भी गालीगलौज की गई, जिसे लेकर महासंघ ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। बुधवार से पालिका के सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे। साथ ही नगरपालिका के कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर को भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। कस्बे की सफाई भी नहीं की जाएगी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने जेसीबी चालक से कुछ देर रुकने की बात कही थी ताकि वह सीज किए गए वाहनों को हटा सकें। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



Source link

Leave a Reply

Latest News

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री...

राम मंदिर, यूसीसी और धारा 370, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-कांग्रेस दे हिसाब

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं देते हैं, लेकिन वो पक्के बनिया हैं, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के...

चारधाम यात्रा: पहले दिन रिकॉर्ड 2 लाख रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा होंगे दर्शन

Char Dham Yatra Registration 2024: चार धाम यात्रा पंजीकरण शुरू होते ही रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। तीर्थ यात्रियों की इतनी...

More Articles Like This