दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों का हंगामा

Must Read

देश का भविष्य युवाओं पर टिका है: डॉ. गर्ग

रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार...

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री...


रुड़की स्थित आदर्श नगर में कोविड वैक्सीन उत्सव सप्ताह के तहत डोज लगवाने पहुंचे लोग।
– फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

आदर्शनगर और पुरानी तहसील में खुले वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना था कि उन्हें फोन पर डोज लगवाने का मैसेज आया है, जबकि स्टाफ उन्हें 42 से 56 दिन के बाद दूसरी डोज लगवाने की सलाह दे रहे थे। हालांकि बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और लोगों को आश्वस्त कर वापस भेजा।
आदर्शनगर और पुरानी तहसील स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को कुछ बुजुर्ग दूसरी डोज लगवाने पहुंचे थे। उन्होंने स्टाफ से टीका लगाने की बात कही तो स्टाफ ने 28 दिन की बजाय दो महीने बाद आने को कहा। इस बात पर बुजुर्गों और स्टाफ से कहासुनी हो गई। बुजुर्ग महिपाल सिंह, सुखपाल, महेश कुमार, अकरम अली आदि का कहना था कि उनके फोन पर आज के दिन दूसरी डोज लगवाने का मैसेज आया है। यदि टीका नहीं लगाना था तो मैसेज न भेजते, वे इतनी गर्मी में केंद्र पर नहीं आते। इस दौरान बढ़ती कहासुनी हंगामे में बदल गई। पहली डोज लगवाने पहुंचे लोगों ने भी दूसरा टीका लगवाने आए बुजुर्गों के पक्ष में हंगामा कर दिया। इस पर केंद्र पर तैनात स्टाफ ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की परियोजना प्रबंधक को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं परियोजना प्रबंधक रंजना भटनागर ने बुजुर्गों को शांत किया और केंद्र की नई गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने की गाइडलाइन थी, लेकिन दूसरी डोज 42 से 56 दिन के बाद लगवाने की है। इसके बाद बुजुर्ग वापस लौट गए। रंजना भटनागर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र पर दूसरी डोज से संबंधित पोस्टर चिपकाए हैं।
साइट नहीं चलने से लोग रहे परेशान
रुड़की। साइट नहीं चलने से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने आए लोग परेशान हुए। करीब दो घंटे इंतजार के बाद साइट खुली तो वैक्सीनेशन शुरू हुआ। नगर निगम परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को भी 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग पहुंचे। स्टाफ समय से पहुंच गया था, लेकिन वैक्सीनेशन की साइट न चलने से एंट्री नहीं हो पा रही थी। सुबह करीब 11:15 बजे वैक्सीनेशन के लिए साइट खुली इसके बाद टीकाकरण शुरू हो सका। वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात डाटा ऑपरेटर अमित कुमार ने बताया कि साइट चलने में सुबह के समय कुछ दिक्कतें आ रही थीं। करीब 11:15 बजे साइट चलने पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर वैक्सीनेशन किया गया। संवाद

आदर्शनगर और पुरानी तहसील में खुले वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना था कि उन्हें फोन पर डोज लगवाने का मैसेज आया है, जबकि स्टाफ उन्हें 42 से 56 दिन के बाद दूसरी डोज लगवाने की सलाह दे रहे थे। हालांकि बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और लोगों को आश्वस्त कर वापस भेजा।

आदर्शनगर और पुरानी तहसील स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को कुछ बुजुर्ग दूसरी डोज लगवाने पहुंचे थे। उन्होंने स्टाफ से टीका लगाने की बात कही तो स्टाफ ने 28 दिन की बजाय दो महीने बाद आने को कहा। इस बात पर बुजुर्गों और स्टाफ से कहासुनी हो गई। बुजुर्ग महिपाल सिंह, सुखपाल, महेश कुमार, अकरम अली आदि का कहना था कि उनके फोन पर आज के दिन दूसरी डोज लगवाने का मैसेज आया है। यदि टीका नहीं लगाना था तो मैसेज न भेजते, वे इतनी गर्मी में केंद्र पर नहीं आते। इस दौरान बढ़ती कहासुनी हंगामे में बदल गई। पहली डोज लगवाने पहुंचे लोगों ने भी दूसरा टीका लगवाने आए बुजुर्गों के पक्ष में हंगामा कर दिया। इस पर केंद्र पर तैनात स्टाफ ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की परियोजना प्रबंधक को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं परियोजना प्रबंधक रंजना भटनागर ने बुजुर्गों को शांत किया और केंद्र की नई गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने की गाइडलाइन थी, लेकिन दूसरी डोज 42 से 56 दिन के बाद लगवाने की है। इसके बाद बुजुर्ग वापस लौट गए। रंजना भटनागर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र पर दूसरी डोज से संबंधित पोस्टर चिपकाए हैं।

साइट नहीं चलने से लोग रहे परेशान

रुड़की। साइट नहीं चलने से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने आए लोग परेशान हुए। करीब दो घंटे इंतजार के बाद साइट खुली तो वैक्सीनेशन शुरू हुआ। नगर निगम परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को भी 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग पहुंचे। स्टाफ समय से पहुंच गया था, लेकिन वैक्सीनेशन की साइट न चलने से एंट्री नहीं हो पा रही थी। सुबह करीब 11:15 बजे वैक्सीनेशन के लिए साइट खुली इसके बाद टीकाकरण शुरू हो सका। वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात डाटा ऑपरेटर अमित कुमार ने बताया कि साइट चलने में सुबह के समय कुछ दिक्कतें आ रही थीं। करीब 11:15 बजे साइट चलने पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर वैक्सीनेशन किया गया। संवाद



Source link

Leave a Reply

Latest News

देश का भविष्य युवाओं पर टिका है: डॉ. गर्ग

रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार...

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार...

राम मंदिर, यूसीसी और धारा 370, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-कांग्रेस दे हिसाब

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं देते हैं, लेकिन वो पक्के बनिया हैं, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के...

More Articles Like This