एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास में फरार आरोपी दबोचा

Must Read

हरिद्वार-नैनीताल समेत पांचों सीटों पर पूरा नामांकन, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP- कांग्रेस सहित 63 चुनावी मैदान में उतरे

उत्तराखंडकी पांचों लोकसभा सीटों पर नामांकन पूरा हो गया है। हरिद्वार, नैनीताल समेत पांचों सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस समेत...

Roorkee News: युवती से मोबाइल छीनकर फरार दो युवक गिरफ्तार

लक्सर क्षेत्र में युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बाइक सवारों को आसपास के लोगों ने दबोच...


रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एटीएम चोरी करने के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी।
– फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एटीएमतोड़कर चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस 16 जनवरी की रात गश्त कर रही थी। पुलिस जैसे ही एसडीएम चौक पर पहुंची तो एटीएम के बाहर कुछ संदिग्ध खड़े थे, जबकि उनके कुछ साथी अंदर एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी थी। साथ ही कार से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर एक बदमाश तफीम निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में अपने पांच साथियों के नाम बताए थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा था, जबकि एक आरोपी जाहिद हसन निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी पलवल में है। इस पर पुलिस टीम पलवल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर रुड़की ले आई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एटीएमतोड़कर चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस 16 जनवरी की रात गश्त कर रही थी। पुलिस जैसे ही एसडीएम चौक पर पहुंची तो एटीएम के बाहर कुछ संदिग्ध खड़े थे, जबकि उनके कुछ साथी अंदर एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी थी। साथ ही कार से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर एक बदमाश तफीम निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूछताछ में अपने पांच साथियों के नाम बताए थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा था, जबकि एक आरोपी जाहिद हसन निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी पलवल में है। इस पर पुलिस टीम पलवल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर रुड़की ले आई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

हरिद्वार-नैनीताल समेत पांचों सीटों पर पूरा नामांकन, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP- कांग्रेस सहित 63 चुनावी मैदान में उतरे

उत्तराखंडकी पांचों लोकसभा सीटों पर नामांकन पूरा हो गया है। हरिद्वार, नैनीताल समेत पांचों सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस समेत...

Roorkee News: युवती से मोबाइल छीनकर फरार दो युवक गिरफ्तार

लक्सर क्षेत्र में युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बाइक सवारों को आसपास के लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने आरोपियों को...

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BSP ने भी उतारे उम्मीदवार, जानिए पांचों सीटों के कौन हैं प्रत्याशी

ऐप पर पढ़ेंउत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयार हैं। बीजेपी कांग्रेस के बाद अब बीएसएपी ने भी प्रत्याशियों को...

More Articles Like This