एक्सक्लूसिव: वेब एप्लीकेशन बताएगी अनिद्रा भगाने के योग और आसन, देने होंगे बस कुछ सवालों के जवाब

Must Read


अंकित कुमार गर्ग, अमर उजाला, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Sat, 19 Jun 2021 02:15 AM IST

सार

इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म पर 40 सवालों के जवाब देने होंगे ताकि आपकी अनिद्रा की बीमारी के स्तर को जाना जा सके।

अनिद्रा(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कोरोना काल में घर-घर जाकर सर्वे करने से बचने के लिए पीएचडी के छात्र ने एक वेब एप्लीकेशन तैयार की है। इसके जरिये यह पता चल सकेगा कि आप अनिद्रा की बीमारी को दूर भगाने के लिए कौन सी यौगिक क्रिया कर सकते हैं।

कोरोना काल ने फील्ड में जाकर किए जाने वाले कार्यों को घर बैठे करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को नई तकनीकी विकसित करने का अवसर प्रदान किया है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपने-अपने स्तर से इंटरनेट तकनीक का इस्तेमाल किया। इसी तरह रुड़की में एक पीएचडी छात्र ने अपने शोध के लिए जरूरी फील्ड सर्वे के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाया।

देहरादून के श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रितेश कुमार ‘दिनचर्या में समावेसित दीर्घ ओंकार साधना एवं मर्म चिकित्सा द्वारा अनिद्रा रोग पर पड़ने वाले प्रभाव’ का अध्ययन विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। इसके तहत होने वाले फील्ड सर्वे को पूरा करने के लिए उन्होंने गूगल के जरिये ऑनलाइन वेब एप्लीकेशन बनाई है। अनिद्रा की बीमारी से ग्रसित लोगों को यौगिक क्रिया के जरिये समाधान पाने के लिए इसके माध्यम से 40 सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद प्रत्येक सवाल के आधार पर अनिद्रा के स्तर का पता लगाया जाएगा। इसके हिसाब से संबंधित व्यक्ति को यौगिक क्रियाओं के अंतर्गत योग, आसन, प्राणायाम, मंत्र चिकित्सा, मर्म चिकित्सा आदि बताई जाएगी। 

करीब एक महीने में वेब एप्लीकेशन पर 60 से अधिक लोगों ने सवाल के जवाब दिए हैं। शोधार्थी रितेश कुमार ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को न केवल योग और चिकित्सा की जानकारी भेजी जाएगी बल्कि इसका यू ट्यूब वीडियो का लिंक भी भेजा जाएगा ताकि मरीज डेमो देखने के बाद घर पर ही इसे स्वयं कर सके। 

इस तरह करें एप्लीकेशन का इस्तेमाल
वेब एप्लीकेशन फार्म पर जाने के लिए वेबसाइट www.recentjournals.in पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नाम, उम्र आदि का विवरण भरकर सवालों की प्रक्रिया शुरू होगी। हर सवाल के साथ उत्तर के रूप में तीन विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा। इसके आधार पर अंक दिए जाएंगे और फिर समाधान। इसके बाद हर व्यक्ति को उनकी बीमारी के स्तर और यौगिक क्रियाओं की जानकारी भेजी जाएगी। 

स्कोर 30 तक है तो बीमारी से सुरक्षित
रितेश कुमार ने बताया कि 100 में से 30 अंक तक पाने वाले लोग सुरक्षित माने जाएंगे। जबकि, 50 अंक पर मध्यम और 70 अंक से ज्यादा वाले लोग गंभीर बीमारी की श्रेणी में आएंगे।

विस्तार

कोरोना काल में घर-घर जाकर सर्वे करने से बचने के लिए पीएचडी के छात्र ने एक वेब एप्लीकेशन तैयार की है। इसके जरिये यह पता चल सकेगा कि आप अनिद्रा की बीमारी को दूर भगाने के लिए कौन सी यौगिक क्रिया कर सकते हैं।

कोरोना काल ने फील्ड में जाकर किए जाने वाले कार्यों को घर बैठे करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को नई तकनीकी विकसित करने का अवसर प्रदान किया है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपने-अपने स्तर से इंटरनेट तकनीक का इस्तेमाल किया। इसी तरह रुड़की में एक पीएचडी छात्र ने अपने शोध के लिए जरूरी फील्ड सर्वे के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाया।

देहरादून के श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रितेश कुमार ‘दिनचर्या में समावेसित दीर्घ ओंकार साधना एवं मर्म चिकित्सा द्वारा अनिद्रा रोग पर पड़ने वाले प्रभाव’ का अध्ययन विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। इसके तहत होने वाले फील्ड सर्वे को पूरा करने के लिए उन्होंने गूगल के जरिये ऑनलाइन वेब एप्लीकेशन बनाई है। अनिद्रा की बीमारी से ग्रसित लोगों को यौगिक क्रिया के जरिये समाधान पाने के लिए इसके माध्यम से 40 सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद प्रत्येक सवाल के आधार पर अनिद्रा के स्तर का पता लगाया जाएगा। इसके हिसाब से संबंधित व्यक्ति को यौगिक क्रियाओं के अंतर्गत योग, आसन, प्राणायाम, मंत्र चिकित्सा, मर्म चिकित्सा आदि बताई जाएगी। 


आगे पढ़ें

डेमो के लिए वीडियो भी मिलेगा



Source link

Leave a Reply

Latest News

नेताओं-अफसरों की मेहनत भी हुई फेल, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत की क्या वजह?

नतीजा यह है कि जहां राज्य के मतदान प्रतिशत को 75 के आंकड़े पर लाने के दावे किए...

देश का भविष्य युवाओं पर टिका है: डॉ. गर्ग

रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा... Source link...

सीएम धामी काे पूरा भरोसा- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत, हल्द्वानी रोड शो में बताई वजह

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार...

More Articles Like This