विधायक जी फीता तो काट दिया, निर्माण भी तो कराओ

Must Read

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

जनप्रतिनिधि वाहवाही लूटने के लिए निर्माण कार्यों का जल्दबाजी में फीता काटकर उद्घाटन तो कर देते हैं, लेकिन काम शुरू भी हुआ या नहीं इसकी सुध नहीं लेते। रुड़की से झबरेड़ा को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के उद्घाटन के छह महीने बाद भी निर्माण शुरू नहीं होने पर अब लोग सवाल कर रहे हैं कि विधायक जी फीता तो काट दिया है, लेकिन निर्माण कब शुरू होगा।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने छह माह पहले रुड़की को झबरेड़ा से लाठरेदवा होते हुए जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। हालत यह है कि यह मार्ग पैदल चलने के लायक भी नहीं है। पूरे रास्ते में मिट्टी और पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। यह मार्ग बनता है तो रुड़की से झबरेड़ा की दूरी 11 किमी कम हो जाएगी। फिलहाल वाया मंगलौर झबरेड़ा की दूरी करीब 20 किमी है जबकि वाया पुहाना 22 किमी दूरी तय करनी पड़ रही है।
वहीं, लाठरदेवा मार्ग से यह दूरी महज नौ किमी रह जाएगी। करीब छह माह पूर्व तीन करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले इस मार्ग का विधायक ने शिलान्यास किया था। पीडब्ल्यूडी की ओर से पंवार एंड कंपनी को इस कार्य का वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। विभागीय एई एसके मोंगा ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं, विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि यह विभागीय अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार की बड़ी लापरवाही हैै। इस बाबत अधिकारियों से वार्ता कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।

जनप्रतिनिधि वाहवाही लूटने के लिए निर्माण कार्यों का जल्दबाजी में फीता काटकर उद्घाटन तो कर देते हैं, लेकिन काम शुरू भी हुआ या नहीं इसकी सुध नहीं लेते। रुड़की से झबरेड़ा को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के उद्घाटन के छह महीने बाद भी निर्माण शुरू नहीं होने पर अब लोग सवाल कर रहे हैं कि विधायक जी फीता तो काट दिया है, लेकिन निर्माण कब शुरू होगा।

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने छह माह पहले रुड़की को झबरेड़ा से लाठरेदवा होते हुए जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। हालत यह है कि यह मार्ग पैदल चलने के लायक भी नहीं है। पूरे रास्ते में मिट्टी और पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। यह मार्ग बनता है तो रुड़की से झबरेड़ा की दूरी 11 किमी कम हो जाएगी। फिलहाल वाया मंगलौर झबरेड़ा की दूरी करीब 20 किमी है जबकि वाया पुहाना 22 किमी दूरी तय करनी पड़ रही है।

वहीं, लाठरदेवा मार्ग से यह दूरी महज नौ किमी रह जाएगी। करीब छह माह पूर्व तीन करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले इस मार्ग का विधायक ने शिलान्यास किया था। पीडब्ल्यूडी की ओर से पंवार एंड कंपनी को इस कार्य का वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। विभागीय एई एसके मोंगा ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं, विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि यह विभागीय अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार की बड़ी लापरवाही हैै। इस बाबत अधिकारियों से वार्ता कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Latest News

चार मई से मंगलौर वासियों को झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ कस्बे में आगामी दिनों में बिजली का संकट भी शुरू होने वाला...

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भी पाबंदी, आचार संहिता की वजह इन पर रोक; यह मिली राहत 

निजी आयोजन पर बंदिश नहीं है। देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड में प्रथम चरण के दौरान मतदान हो चुका...

24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 52 जगह जंगल धधके, जंगलों की आग से बढ़ी परेशानी

ग्यारह लाख 30 हजार से ज्यादा मूल्य की वन संपदा को नुकसान हो चुका है। उधर, देहरादून में सोमवार को एसडीओ उदय गौड़...

More Articles Like This