Home Roorkee दूसरी लहर धीमी जरूर हुई पर नहीं टला खतरा: एएसडीएम

दूसरी लहर धीमी जरूर हुई पर नहीं टला खतरा: एएसडीएम

0


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन खतरा टला नहीं है। ऐसे में 45 साल से ऊपर आयु के लोगों का वैक्सीनेशन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेना घातक हो सकता है। यह बात उन्होंने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहीं।
सोमवार को तहसील में आयोजित बैठक में एएसडीएम ने अधिकारियों से विस्तृत प्लान मांगा। सभी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लॉक टास्क फोर्स और ग्राम स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए गठित समितियों को पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा। रोस्टर के तहत गांवों में वैक्सीनेशन की जानकारी जुटाई जाए। सड़कों के किनारे रहने वाले और ईंट भट्ठों पर काम करने वालों को मोबाइल वैन के जरिये टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से एक सप्ताह का विस्तृत प्लान बनाकर देने को कहा। साथ ही कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पूरी सख्ती के साथ पालन कराना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा।

एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन खतरा टला नहीं है। ऐसे में 45 साल से ऊपर आयु के लोगों का वैक्सीनेशन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेना घातक हो सकता है। यह बात उन्होंने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहीं।

सोमवार को तहसील में आयोजित बैठक में एएसडीएम ने अधिकारियों से विस्तृत प्लान मांगा। सभी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लॉक टास्क फोर्स और ग्राम स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए गठित समितियों को पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा। रोस्टर के तहत गांवों में वैक्सीनेशन की जानकारी जुटाई जाए। सड़कों के किनारे रहने वाले और ईंट भट्ठों पर काम करने वालों को मोबाइल वैन के जरिये टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से एक सप्ताह का विस्तृत प्लान बनाकर देने को कहा। साथ ही कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पूरी सख्ती के साथ पालन कराना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version