Home Roorkee डीआईजी ट्रैफिक के आदेश पर ‘ग्रीन’ नहीं हुए सिग्नल

डीआईजी ट्रैफिक के आदेश पर ‘ग्रीन’ नहीं हुए सिग्नल

0


रुड़की में बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटें।
– फोटो : ROORKEE

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

डीआईजी ट्रैफिक केवल खुराना निर्देश के छह माह बाद भी रुड़की की खराब पड़ीं ट्रैफिक सिग्नल लाइटों को दुरुस्त नहीं किया गया है। कुंभ के दौरान इन लाइटों को ठीक नहीं कराने से करोड़ों की लागत से लगाई गईं लाइटें केवल शोपीस साबित हो रही हैं।
करीब चार साल पूर्व नगर निगम ने एक करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगवाई थीं। दो साल पहले एडीबी की ओर से पेयजल लाइनों की खुदाई के चलते ट्रैफिक लाइटों की भूमिगत तारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके बाद नगर निगम ने किसी तरह ठीक कराया, लेकिन इनके संचालन करने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन को हस्तांरित कर दी। हालांकि इसके बाद नगर निगम और पुलिस-प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालता रहा। करीब छह माह पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नवीन गुलाटी, रामगोपाल कंसल, राम गुप्ता आदि ने डीजीपी अशोक कुमार और डीआईजी ट्रैफिक केवल खुराना से मुलाकात कर ट्रैफिक लाइटों की समस्या की जानकारी दी। इसके बाद डीआईजी ट्रैफिक ने एसएसपी हरिद्वार को निर्देश जारी किए। एसएसपी के आदेश पर करीब दो सप्ताह पूर्व पुलिस और यातायात महकमा हरकत में आया और नगर निगम अधिकारियों के साथ लाइटों का निरीक्षण किया। इसके बाद नगर निगम ने पुलिस-प्रशासन को लाइटों का हस्तांतरण कर दिया। पुलिस को इन लाइटों को सुुचारु कराना है, लेकिन चार साल बाद भी नतीजा वही ढाक के तीन पात है।
जल्द जलेंगे डबल आर्म पोल लाइटें
नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री घोषणा के तहत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गणेशपुर पुल से रामपुर चुंगी तक डबल आर्म पोल लाइटें लगाई हैं। करीब एक करोड़ की लागत से स्थापित की गई लाइटों को सुचारु करने के लिए ऊर्जा निगम से कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि ऊर्जा निगम ने कनेक्शन के एवज में शुल्क की डिमांड भेजी है। जल्द ही शुल्क जमा करा दिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर लाइटें सुचारु कराने का प्रयास किया जाएगा।

नगर निगम की ओर से ट्रैफिक लाइटें हैंडओवर कर दी गई हैं। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता भी हुई है। नगर निगम ने अभी इन लाइटों के बिजली का बिल बकाया जमा नहीं किया है। बिल जमा करने के बाद लाइटों को सुचारू करा दिया जाएगा।
-प्रमेंद्र डोबाल, एसपी देहात

डीआईजी ट्रैफिक केवल खुराना निर्देश के छह माह बाद भी रुड़की की खराब पड़ीं ट्रैफिक सिग्नल लाइटों को दुरुस्त नहीं किया गया है। कुंभ के दौरान इन लाइटों को ठीक नहीं कराने से करोड़ों की लागत से लगाई गईं लाइटें केवल शोपीस साबित हो रही हैं।

करीब चार साल पूर्व नगर निगम ने एक करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगवाई थीं। दो साल पहले एडीबी की ओर से पेयजल लाइनों की खुदाई के चलते ट्रैफिक लाइटों की भूमिगत तारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके बाद नगर निगम ने किसी तरह ठीक कराया, लेकिन इनके संचालन करने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन को हस्तांरित कर दी। हालांकि इसके बाद नगर निगम और पुलिस-प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालता रहा। करीब छह माह पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नवीन गुलाटी, रामगोपाल कंसल, राम गुप्ता आदि ने डीजीपी अशोक कुमार और डीआईजी ट्रैफिक केवल खुराना से मुलाकात कर ट्रैफिक लाइटों की समस्या की जानकारी दी। इसके बाद डीआईजी ट्रैफिक ने एसएसपी हरिद्वार को निर्देश जारी किए। एसएसपी के आदेश पर करीब दो सप्ताह पूर्व पुलिस और यातायात महकमा हरकत में आया और नगर निगम अधिकारियों के साथ लाइटों का निरीक्षण किया। इसके बाद नगर निगम ने पुलिस-प्रशासन को लाइटों का हस्तांतरण कर दिया। पुलिस को इन लाइटों को सुुचारु कराना है, लेकिन चार साल बाद भी नतीजा वही ढाक के तीन पात है।

जल्द जलेंगे डबल आर्म पोल लाइटें

नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री घोषणा के तहत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गणेशपुर पुल से रामपुर चुंगी तक डबल आर्म पोल लाइटें लगाई हैं। करीब एक करोड़ की लागत से स्थापित की गई लाइटों को सुचारु करने के लिए ऊर्जा निगम से कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि ऊर्जा निगम ने कनेक्शन के एवज में शुल्क की डिमांड भेजी है। जल्द ही शुल्क जमा करा दिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर लाइटें सुचारु कराने का प्रयास किया जाएगा।



नगर निगम की ओर से ट्रैफिक लाइटें हैंडओवर कर दी गई हैं। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता भी हुई है। नगर निगम ने अभी इन लाइटों के बिजली का बिल बकाया जमा नहीं किया है। बिल जमा करने के बाद लाइटों को सुचारू करा दिया जाएगा।

-प्रमेंद्र डोबाल, एसपी देहात



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version