Home Roorkee टिकटॉक एप के भारत में प्रतिबंध के बाद स्वदेशी ‘मित्रों’ एप से...

टिकटॉक एप के भारत में प्रतिबंध के बाद स्वदेशी ‘मित्रों’ एप से एक साल में जुड़े 50 मिलियन भारतीय

0


सार

चाइना के टिकटॉक पर बैन के बाद यूजर्स के लिए विकल्प बना था मित्रों एप आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र को मित्रों एप बनाने से मिली पहचान, अब मित्रों प्लेटफार्म में शामिल किए गए नए फीचर्स, छह माह में 100 मिलियन यूजर्स का लक्ष्य।

शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो एप मित्रो टीवी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

चाइना के टिकटॉक एप के भारत में प्रतिबंध के बाद विकल्प बने स्वदेशी शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो एप मित्रो टीवी ने एक साल पूरा करने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स का आकड़ा पार कर लिया है।

अब एप में नए फीचर्स मित्रों क्लब, मित्रों एकेडमी और मित्रों ऑन-डिमांड को शामिल करते हुए छह माह में 100 मिलियन यूजर्स का लक्ष्य रखा गया है। ये नए फीचर्स क्रिएटर्स को घर बैठे कमाई करने का भी मौका देंगे। 

आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र एवं मित्रों टीवी के सीईओ व सह-संस्थापक शिवांक अग्रवाल ने बताया कि साल भर में मित्रों एप को पांच करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। अगले छह महीनों में इस प्लेटफॉर्म पर कुल 100 मिलियन यूजर्स शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं अब मित्रों टीवी अपने यूजर्स के लिए मित्रों एकेडमी और मित्रों ऑन-डिमांड जैसे फीचर्स लेकर आया है। इसमें मित्रों एकेडमी के माध्यम से क्रिएटर्स को एजुकेशनल वीडियो साझा करने का मौका मिलेगा।

जबकि मित्रों ऑन-डिमांड के साथ यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कुछ जानने, देखने या फिर सीखने के लिए एप पर डिमांड कर सकता है।

जैसे एस्ट्रोलोजी, सांग डेडिकेशन, टिप्स एंड हैक्स, बर्थडे बधाइयां आदि। इसके बाद मित्रों एप डिमांड के अनुसार कंटेंट उपलब्ध कराएगा। मित्रों टीवी की सीटीओ एवं सह संस्थापक अनीष खंडेलवाल ने बताया कि बेहतर तकनीकी और आधुनिकीकरण के चलते अब यूजर्स एप पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। प्रति यूजर सत्र का औसत समय लगभग 10 मिनट है।

इसके रेकमंडेशन इंजन फीचर के माध्यम से क्रिएटर के वीडियो को ज्यादा व्यूज मिलते हैं और परफोर्मेंस के आधार पर वीडियो ऑटोमेटिक तरीके से बूस्ट हो जाते हैं।

फीड पर फॉर-यू सेक्शन यूजर को अपनी पसंद का कंटेंट देखने का मौका देता है। एडीटर टूल फीचर के साथ क्रिएटर को अपना कंटेंट एडिट करने के लिए अन्य वीडियो एडीटर एप पर लॉग ऑन नहीं करना पड़ता। यह टूल कई अनूठे फीचर्स को सपोर्ट करता है। जैसे पीआईपी, इफेक्ट के साथ ट्रांजिशन, फिल्टर, स्टिकर आदि। 

उत्तराखंड में मित्रों एप के 6,40,147 यूजर्स 

मित्रों टीवी के सीईओ शिवांक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्रों एप के सर्वाधिक दस मिलीयन यूजर्स महाराष्ट्र के हैं। जबकि मध्य प्रदेश के 8.8 मिलियन यूजर्स हैं। इसके बाद उत्तराखंड में  6,40,147 यूजर्स हैं।

जबकि उत्तरप्रदेश में सात मिलियन यूजर्स, गुजरात में 5.7 मिलियन और छत्तीसगढ़ में 1.6 मिलियन यूजर्स शामिल हैं।

विस्तार

चाइना के टिकटॉक एप के भारत में प्रतिबंध के बाद विकल्प बने स्वदेशी शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो एप मित्रो टीवी ने एक साल पूरा करने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स का आकड़ा पार कर लिया है।

अब एप में नए फीचर्स मित्रों क्लब, मित्रों एकेडमी और मित्रों ऑन-डिमांड को शामिल करते हुए छह माह में 100 मिलियन यूजर्स का लक्ष्य रखा गया है। ये नए फीचर्स क्रिएटर्स को घर बैठे कमाई करने का भी मौका देंगे। 

आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र एवं मित्रों टीवी के सीईओ व सह-संस्थापक शिवांक अग्रवाल ने बताया कि साल भर में मित्रों एप को पांच करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। अगले छह महीनों में इस प्लेटफॉर्म पर कुल 100 मिलियन यूजर्स शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version