Home Roorkee कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं

कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं

0


{“_id”:”60b12f4d8ebc3ea39b0a4ead”,”slug”:”make-vaccination-campaign-successful-by-setting-up-camp-roorkee-news-drn379994244″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0915u0948u0902u092a u0932u0917u093eu0915u0930 u091fu0940u0915u093eu0915u0930u0923 u0905u092du093fu092fu093eu0928 u0915u094b u0938u092bu0932 u092cu0928u093eu090fu0902″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लक्सर एसडीएम ने शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में एक सप्ताह के भीतर कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं।
शुक्रवार को लक्सर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने तहसील मुख्यालय पर नगरपालिका के चेयरमैन अंबरीष गर्ग, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गौहर हयात और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए शिविर लगाने जरूरी हैं। टीकाकरण के साथ ही मौके पर सैंपलिंग टीम भी मौजूद रहेगी, जो लोग अपनी जांच कराना चाहते हैं, उनकी मौके पर ही जांच कर निशुल्क किट भी दी जाएगी। इस दौरान बताया गया कि 29 मई को वार्ड नंबर एक और आठ में कन्या जूनियर हाई स्कूल, वार्ड दो और तीन के लिए नगरपालिका कार्यालय, 30 मई को वार्ड नंबर 10 के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यालय और वार्ड 11 के लिए इंद्रलोक बैंक कटहल सोसायटी रोड लक्सर में शिविर लगेगा। 31 मई को वार्ड नंबर छह के लिए बरात घर आदर्श कॉलोनी, वार्ड नंबर पांच के लिए प्राइमरी पाठशाला लक्सरी में शिविर लगेगा। एक जून को वार्ड नंबर चार के लिए कन्या पाठशाला शिवपुरी और वार्ड नंबर नौ के लिए हनुमान मंदिर गंगा विहार कॉलोनी और वार्ड नंबर सात के लिए दो जून को धर्मशाला मेन बाजार लक्सर में कैंप आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सभासद विकास खटाना, रतेंद्र तिवारी, मोहन, बिजेंदर, जुल्फिकार, अशोक कुमार, सचिन कुमार, नीतू, नाथूराम, ममता व अरविंद मौजूद रहे। संवाद

कोविड मरीजों के लिए सभासदों को दी किट
पिरान कलियर। राज्य सरकार की ओर से होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों को दी जाने वाली किट को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली ने सभासदों को बांटने के लिए उपलब्ध कराई। सभासद होम आइसोलेशन में कोविड़ मरीजों को यह किट देंगे। उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में रहकर घर पर ही उपचार करवा रहे हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार ने यह किट वितरण करने के लिए दी है। इस दौरान सभासद पति इश्तिकार अली, अकरम साबरी, गुलसाद सिद्दीकी, परवेज मलिक, दिलशाद, नाजिम त्यागी मौजूद रहे। संवाद

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लक्सर एसडीएम ने शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में एक सप्ताह के भीतर कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं।

शुक्रवार को लक्सर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने तहसील मुख्यालय पर नगरपालिका के चेयरमैन अंबरीष गर्ग, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गौहर हयात और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए शिविर लगाने जरूरी हैं। टीकाकरण के साथ ही मौके पर सैंपलिंग टीम भी मौजूद रहेगी, जो लोग अपनी जांच कराना चाहते हैं, उनकी मौके पर ही जांच कर निशुल्क किट भी दी जाएगी। इस दौरान बताया गया कि 29 मई को वार्ड नंबर एक और आठ में कन्या जूनियर हाई स्कूल, वार्ड दो और तीन के लिए नगरपालिका कार्यालय, 30 मई को वार्ड नंबर 10 के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यालय और वार्ड 11 के लिए इंद्रलोक बैंक कटहल सोसायटी रोड लक्सर में शिविर लगेगा। 31 मई को वार्ड नंबर छह के लिए बरात घर आदर्श कॉलोनी, वार्ड नंबर पांच के लिए प्राइमरी पाठशाला लक्सरी में शिविर लगेगा। एक जून को वार्ड नंबर चार के लिए कन्या पाठशाला शिवपुरी और वार्ड नंबर नौ के लिए हनुमान मंदिर गंगा विहार कॉलोनी और वार्ड नंबर सात के लिए दो जून को धर्मशाला मेन बाजार लक्सर में कैंप आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सभासद विकास खटाना, रतेंद्र तिवारी, मोहन, बिजेंदर, जुल्फिकार, अशोक कुमार, सचिन कुमार, नीतू, नाथूराम, ममता व अरविंद मौजूद रहे। संवाद



कोविड मरीजों के लिए सभासदों को दी किट

पिरान कलियर। राज्य सरकार की ओर से होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों को दी जाने वाली किट को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली ने सभासदों को बांटने के लिए उपलब्ध कराई। सभासद होम आइसोलेशन में कोविड़ मरीजों को यह किट देंगे। उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में रहकर घर पर ही उपचार करवा रहे हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार ने यह किट वितरण करने के लिए दी है। इस दौरान सभासद पति इश्तिकार अली, अकरम साबरी, गुलसाद सिद्दीकी, परवेज मलिक, दिलशाद, नाजिम त्यागी मौजूद रहे। संवाद



Source link

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version