गर्मी में पशुओं में रोग बढ़ने के साथ घट रहा दूध का उत्पादन

Must Read

उत्तरकाशी ने नैनीताल को हराकर जीता खिताब

नेहरू स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तरकाशी ने...

जमीन की जांच को गठित टीम के सामने भिड़े दो पक्ष

टांडा जीतपुर गांव में जमीन की जांच के लिए गठित की गई टीम के सामने ही दो पक्षों...

Roorkee News: मोबाइल पर युवकों में गाली-गलौज, सड़क पर मारपीट

दो पक्षों के बीच मोबाइल पर गाली-गलौज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों मेंमारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे...


ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मवेशियों के लिए गर्मी और उमस भरा मौसम नुकसानदायक साबित होता है। इस मौसम में पशुओं की आहार ग्रहण क्षमता घट जाती है साथ ही दूध उत्पादन भी कम हो जाता है। इस मौसम में संक्रामक रोगों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इससे मवेशियों की जान को खतरा पैदा हो जाता है। पशु चिकित्सकों का मानना है कि पशुपालक थोड़ी सी सजगता से काम लें तो पशुओं को स्वस्थ रखना आसान है। वहीं दूध का उत्पादन गुणवत्ता के साथ बनाए रखा जा सकता है।
पशुपालक कालूराम चौधरी, उमेश कुमार और अजीम खान आदि ने बताया कि जो पशु एक माह पहले 10 किलो दूध दे रहा था, अब वह केवल छह से सात किलो दूध दे रहा है। उधर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह सचदेवा ने बताया कि उमस और गर्मी में पशुओं को थैलेरिया एवं बेबीसिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। इसके अलावा लंगड़ा बुखार, गल घोटू, मुंह-खुर्र का रोग व पका खुर सहित अन्य कई बीमारियां पशुओं को सहजता से निशाना बनाती है। संक्रमण के चलते दूध की गुणवत्ता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। पशुपालक को चाहिए कि वह मौसम के अनुसार ही पशुओं को चारा खिलाए। मवेशियों को धूप में न बांधे। गोबर व मूत्र की सही निकासी करें। पशुओं को छायादार एवं हवादार जगह पर बांधना जरूरी है। कोशिश की जाए कि उनके लिए पंखों की व्यवस्था हो। उनकी खुरली एवं उसके कोनों की लगातार सफाई करें। डॉ. एफडी खान ने बताया कि गर्मी में पशुओं को दिन में चारा देने की बजाय सुबह-शाम देने को प्राथमिकता दें। हरे चारे के साथ दिए जाने वाले दलिए की भी मात्रा ज्यादा रखें। जोहड़ या तालाब में पशु ले जाने से पहले उसको घर पर साफ एवं ठंडा पानी पिलाकर ले जाने का प्रयास करें ताकि गंदे पानी पीने से बचाया जा सके। शाम के समय मच्छरों के लिए पशुओं पर मच्छरदानी का प्रयोग करें। उपलों में आग लगाकर उनके पास धुआं करना बेहतर होगा। इससे कई बीमारियों से बचाव होता है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरमीत सिंह सचदेवा ने बताया कि सभी पशुपालकों को अपने पशुओं को गलाघोंटू बीमारी के टीके लगवाए जाना आवश्यक है।

मवेशियों के लिए गर्मी और उमस भरा मौसम नुकसानदायक साबित होता है। इस मौसम में पशुओं की आहार ग्रहण क्षमता घट जाती है साथ ही दूध उत्पादन भी कम हो जाता है। इस मौसम में संक्रामक रोगों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इससे मवेशियों की जान को खतरा पैदा हो जाता है। पशु चिकित्सकों का मानना है कि पशुपालक थोड़ी सी सजगता से काम लें तो पशुओं को स्वस्थ रखना आसान है। वहीं दूध का उत्पादन गुणवत्ता के साथ बनाए रखा जा सकता है।

पशुपालक कालूराम चौधरी, उमेश कुमार और अजीम खान आदि ने बताया कि जो पशु एक माह पहले 10 किलो दूध दे रहा था, अब वह केवल छह से सात किलो दूध दे रहा है। उधर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह सचदेवा ने बताया कि उमस और गर्मी में पशुओं को थैलेरिया एवं बेबीसिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। इसके अलावा लंगड़ा बुखार, गल घोटू, मुंह-खुर्र का रोग व पका खुर सहित अन्य कई बीमारियां पशुओं को सहजता से निशाना बनाती है। संक्रमण के चलते दूध की गुणवत्ता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। पशुपालक को चाहिए कि वह मौसम के अनुसार ही पशुओं को चारा खिलाए। मवेशियों को धूप में न बांधे। गोबर व मूत्र की सही निकासी करें। पशुओं को छायादार एवं हवादार जगह पर बांधना जरूरी है। कोशिश की जाए कि उनके लिए पंखों की व्यवस्था हो। उनकी खुरली एवं उसके कोनों की लगातार सफाई करें। डॉ. एफडी खान ने बताया कि गर्मी में पशुओं को दिन में चारा देने की बजाय सुबह-शाम देने को प्राथमिकता दें। हरे चारे के साथ दिए जाने वाले दलिए की भी मात्रा ज्यादा रखें। जोहड़ या तालाब में पशु ले जाने से पहले उसको घर पर साफ एवं ठंडा पानी पिलाकर ले जाने का प्रयास करें ताकि गंदे पानी पीने से बचाया जा सके। शाम के समय मच्छरों के लिए पशुओं पर मच्छरदानी का प्रयोग करें। उपलों में आग लगाकर उनके पास धुआं करना बेहतर होगा। इससे कई बीमारियों से बचाव होता है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरमीत सिंह सचदेवा ने बताया कि सभी पशुपालकों को अपने पशुओं को गलाघोंटू बीमारी के टीके लगवाए जाना आवश्यक है।



Source link

Leave a Reply

Latest News

उत्तरकाशी ने नैनीताल को हराकर जीता खिताब

नेहरू स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तरकाशी ने...

जमीन की जांच को गठित टीम के सामने भिड़े दो पक्ष

टांडा जीतपुर गांव में जमीन की जांच के लिए गठित की गई टीम के सामने ही दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके...

Roorkee News: मोबाइल पर युवकों में गाली-गलौज, सड़क पर मारपीट

दो पक्षों के बीच मोबाइल पर गाली-गलौज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों मेंमारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। Source...

बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका, उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े दाम; हर महीने इतने ज्यादा खर्च होंगे रुपये

उत्तराखंड में बिजली दरों में इजााफा हुआ है। इस तरह आयोग ने ऊर्जा निगम के 1872.24 करोड़ के खर्चों को खारिज कर...

More Articles Like This